पहलगाम के आतंकियों से बदला लेने के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में तमिलनाडु भाजपा की ओर से चेन्नई के एगमोर इलाके में ओल्ड चित्रा थिएटर के पास विराट रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई में प्रदेशाध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने की। वरिष्ठ नेताओं एच. राजा और तमिलइसै सौंदरराजन ने भी इसमें शिरकत की और साथ में हजारों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स और आम लोग शामिल हुए।
No tags for this post.