लालू यादव के बर्थडे पर BJP ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भाजपा ने लालू के कार्यकाल को जंगलराज करार देते हुए सवाल खड़ा किया है। वीडियो में लोगों की दुकान पर बातचीत दिखाई गई है, जिसमें कुछ लोग कहते हैं कि आज की NDA सरकार में सभी को मदद मिल रही है और काम हो रहा है। वहीं एक व्यक्ति टोकते हुए कहता है कि सभी सरकार एक जैसी है, 20 साल पहले की सरकार कौन बुरी थी। इस पर लालू यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को जंगल राज करार देते हुए कहा जाता है कि परिवारवाद को थोपकर फैलाया था अंधकार ,जंगलराज को भूलेगा नहीं बिहार। गैंग ऑफ घोटालेबाज का वीडियो किया था जारी बिहार भाजपा ने हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज़’ नाम से एक AI द्वारा बनाया गया वीडियो जारी किया था जिसमें लालू‑तेजस्वी परिवार पर चारा घोटाला, जमीन घोटाला जैसे बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। वीडियो में बिहार के पूर्व ‘जंगलराज’ दौर को रेखांकित करते हुए “बाप‑बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार” जैसे टैगलाइन इस्तेमाल किया गया था । BJP की नई चुनावी रणनीति BJP की यह नई रणनीति ‘पुरानी vs नई’ कहानी पर आधारित है।पूर्व की भ्रष्ट सियासत को सामने रखकर वर्तमान एनडीए की उपलब्धियों को उजागर करने की रणनीति है AI-वीडियो का चुनावी इस्तेमाल इस चुनावी मौसम में एक नया उपकरण बनकर उभरा है, जो अब राजनीतिक और नैतिक बहस के केंद्र में है। लालू यादव के बर्थडे पर BJP ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भाजपा ने लालू के कार्यकाल को जंगलराज करार देते हुए सवाल खड़ा किया है। वीडियो में लोगों की दुकान पर बातचीत दिखाई गई है, जिसमें कुछ लोग कहते हैं कि आज की NDA सरकार में सभी को मदद मिल रही है और काम हो रहा है। वहीं एक व्यक्ति टोकते हुए कहता है कि सभी सरकार एक जैसी है, 20 साल पहले की सरकार कौन बुरी थी। इस पर लालू यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को जंगल राज करार देते हुए कहा जाता है कि परिवारवाद को थोपकर फैलाया था अंधकार ,जंगलराज को भूलेगा नहीं बिहार। गैंग ऑफ घोटालेबाज का वीडियो किया था जारी बिहार भाजपा ने हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज़’ नाम से एक AI द्वारा बनाया गया वीडियो जारी किया था जिसमें लालू‑तेजस्वी परिवार पर चारा घोटाला, जमीन घोटाला जैसे बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। वीडियो में बिहार के पूर्व ‘जंगलराज’ दौर को रेखांकित करते हुए “बाप‑बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार” जैसे टैगलाइन इस्तेमाल किया गया था । BJP की नई चुनावी रणनीति BJP की यह नई रणनीति ‘पुरानी vs नई’ कहानी पर आधारित है।पूर्व की भ्रष्ट सियासत को सामने रखकर वर्तमान एनडीए की उपलब्धियों को उजागर करने की रणनीति है AI-वीडियो का चुनावी इस्तेमाल इस चुनावी मौसम में एक नया उपकरण बनकर उभरा है, जो अब राजनीतिक और नैतिक बहस के केंद्र में है।
No tags for this post.