फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी नजरबंद किया:पलवल मे महापंचायत में शामिल होने से रोका, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला

फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी नजरबंद किया:पलवल मे महापंचायत में शामिल होने से रोका, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला

फरीदाबाद में नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी को क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में नजरबंद कर लिया है। वह आज पलवल में एक महापंचायत में शामिल होने के लिए जाने वाले थे। पलवल में नाबालिग हिंदू लड़की को मस्जिद में ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह महापंचायत हो रही है। क्या है पूरा मामला मामला पलवल के एक गांव का है जहां पर एक गांव में पिता ने आरोप लगाया है कि 25 सिंतबर को घर पर एक मुस्लिम लड़का आया। उसने लड़की को कहा कि मस्जिद में मौलवी बुला रहे हैं। इसके बाद लड़की उसके साथ मस्जिद में चली गई। मस्जिद में गांव की 2 महिलाएं पहले से ही मौजूद थीं। इनमें से एक महिला उस लड़के की मां थी, जो लड़की को बुलाकर ले गया था, दूसरी उसकी पड़ोसन है। मौलवी धर्म परिवर्तन कर रहा था पिता ने आगे बताया कि शाम 6 बजे जब मैं घर आया तो बेटी नहीं थी। मैं गांव में बेटी को तलाश रहा था, तभी मस्जिद में से बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। मैं अंदर गया तो बेटी को बंधक बनाया हुआ था। मैं अंदर गया तो वहां मौलवी के अलावा कई लोग थे। 2 महिलाओं ने धार्मिक पुस्तक पकड़ रखी थी। बेटी का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हाथ से कलावा और राखियां काटीं पिता ने आगे बताया कि लड़की के हाथ से कलावा और राखियों को काट दिया गया। उसके माथे से तिलक भी मिटा दिया। मैंने तुरंत बेटी को छुड़वाया। वहां मौजूद लोगों ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं झगड़ाकर बेटी को बाहर ले आया। जब हम मस्जिद से बाहर निकले तो उन्हें रास्ते में फिर 6-7 अन्य लोगों ने घेर लिया, उनके हाथ में लाठी डंडे थे। वो लगातार धमकी देते रहे कि अगर मामला बढ़ाया तो अंजाम बुरा होगा। आज हो रही है महापंचायत पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने बताया कि मामले में पलवल पुलिस की तरफ से मौलवी सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में दूसरे लोग भी शामिल है। पुलिस उनको गिरफ्तार नही कर रही है। इसी को लेकर आज गांव में महापंचायत बुलाई गई है। राजकुमार उर्फ बिट्‌टू बजरंगी फरीदाबाद की संजय एन्क्लेव पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। बिट्‌टू बजरंगी उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया जब 31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हो गई। इस हिंसा को भड़काने में बिट्‌टू बजरंगी का भी नाम आया। इसके बाद नूंह के सदर थाने में धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC और आर्म्स एक्ट के तहत बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्‌टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया था। चुनाव भी लड़ने की कोशिश की हरियाणा विधानसभा चुनाव में बिट्टू बजरंगी ने फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उसने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *