Bisalpur Dam Update: 24 घंटे में बीसलपुर में आया इतना पानी, बांध का जल स्तर पहुंचा 313.73 RL मीटर

Bisalpur Dam Update: 24 घंटे में बीसलपुर में आया इतना पानी, बांध का जल स्तर पहुंचा 313.73 RL मीटर

इस बार मानसून राजस्थान पर मेहरबान है और इसका सबसे सकारात्मक असर बीसलपुर बांध में नजर आने लगा है। जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ से अधिक आबादी की जीवनरेखा माने जाने वाले इस बांध में इस महीने पहली बार दोहरी खुशी मिलने की संभावना बन रही है।

बांध भरने के साथ ही जुलाई में ही उसके छलकने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान त्रिवेणी नदी से बांध में 10 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई, जिससे बांध का जलस्तर बढ़कर 313.73 आरएल मीटर तक पहुंच गया।

अब तक अगस्त-सितंबर में छलकता रहा

जल संसाधन विभाग के अनुसार अब तक मानसून प्रायः 20 जुलाई के बाद सक्रिय होता रहा है और अधिकतर बार अगस्त में भरपूर बारिश के चलते बीसलपुर छलकता रहा है। वर्ष 2004 से 2022 तक बांध छह बार अगस्त और एक बार सितंबर में छलका है, लेकिन इस बार पानी की तेज आवक को देखते हुए बांध के जुलाई में ही छलकने का ट्रेंड सामने आ सकता है।

ईसरदा बांध भरने को तैयार, निरीक्षण के बाद खुलेगा रास्ता

253 आरएल मीटर भराव क्षमता वाला ईसरदा बांध तैयार हो चुका है। आसपास के नदी-नालों से इसमें पानी की आवक शुरू हो गई है। अब केन्द्रीय जल आयोग की टीम के निरीक्षण और स्वीकृति के बाद इसमें जलभराव की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि निरीक्षण से पहले ही पानी की मात्रा अधिक हो जाती है, तो गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

पिछले एक सप्ताह में बीसलपुर बांध का बढ़ता जल स्तर (आरएल मीटर में)

दिनांक- जल स्तर (आरएल मीटर)
29 जून 312.57
30 जून 312.56
01 जुलाई 312.62
02 जुलाई 312.70
03 जुलाई 313.45
04 जुलाई 313.64
05 जुलाई 313.75

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *