आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने को तैयार पाकिस्तान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलावल भुट्टो का यू-टर्न

आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने को तैयार पाकिस्तान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलावल भुट्टो का यू-टर्न

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाफिज सईद और मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि भारत प्रक्रिया में सहयोग करे तो पाकिस्तान आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार है। दरअसल बिलावल भुट्टो ने ये बात अल जजीरा को दिए गए इंटरव्यू में कही। 

भारत का मोस्ट वाटेंड है हाफिज सईद

बता दें कि 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लंबे समय से भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का प्रमुख मसूद अजहर 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे आतंकी घटनाओं से जुड़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। बिलावल का यह दावा कि हाफिज सईद पाकिस्तान की हिरासत में है और मसूद अजहर शायद अफगानिस्तान में हो सकता है।

बिलावल ने रखी शर्त

बिलावल ने अपने बयान में यह शर्त रखी कि भारत को प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करना होगा। उन्होंने भारत की एकतरफा कार्रवाइयों (ऑपरेशन सिंदूर) में आतंकी ठिकानों पर हमले, को “नई असामान्यता” करार देते हुए इसे दोनों देशों के हित में नहीं बताया। बिलावल का यह बयान उस समय आया है, जब भारत ने बहावलपुर और मुरीदके में जैश और लश्कर के ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और सहयोगियों के मारे जाने की बात सामने आई थी।

‘मसूद अजहर के ठिकाने का पता नहीं’

हालांकि, बिलावल का यह दावा कि पाकिस्तान को मसूद अजहर के ठिकाने की जानकारी नहीं है, कई लोगों के लिए हास्यास्पद लगता है। पिछले साल ही मसूद अजहर बहावलपुर में एक समारोह में खुलेआम भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आया था। भारत ने बार-बार पाकिस्तान को इन आतंकियों की मौजूदगी के सबूत सौंपे हैं, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा कार्रवाई से इनकार किया है।

सिंधु जल संधि को लेकर दिया था बयान

बता दें कि बिलावल भुट्टो का यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया के कुछ महीने बाद आई। सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर बिलावल भुट्टो ने कहा था कि अगर पानी रोक दिया तो नदियों में खून बहेगा। अल जजीरा से बात करते हुए भुट्टो ने कहा कि दो परमाणु सशस्त्र देशों के बीच व्यापक वार्ता का हिस्सा हो सकता है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *