बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दोनों ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। राहुल गांधी ने यह बात सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर कही। राहुल गांधी ने लिखा- पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। पटना के जाने-माने व्यवसायी थे गोपाल खेमका
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। गोपाल खेमका पटना के जाने-माने व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में कर दी गई थी। उस समय भी काफी हंगामा हुआ था। पटना के पॉश इलाके में खुलेआम बड़े व्यवसायी की मौत ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर ऐसे समय में जब बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, तो गोपाल खेमका की हत्या ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा पकड़ा दिया है, जिससे वे सरकार को घेर सकते हैं। 7 साल पहले गोपाल खेमका बेटे की हत्या हुई थी 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई। इस मामले में वैशाली पुलिस की SIT ने पटना सिटी निवासी अभिषेक सिन्हा उर्फ मस्तू समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ महीने बाद ही मस्तू को कोर्ट से जमानत मिल गई और वो बाहर आ गया था। जेल से बाहर आने के बाद मस्तू कुछ बड़ा खुलासा करना चाहता था, लेकिन 18 दिसंबर 2021 की देर शाम पटना में ही बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में मस्तू और उसके दोस्त की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना के समय मस्तू अपने दोस्त सुनील और उसकी वाइफ के साथ मार्केटिंग के लिए कार से निकले थे। छोटी पहाड़ी पर इनकी कार जाम में फंसी थी। इस दौरान अपराधी पहुंचे और पहले मस्तू को गोली मारी फिर उसके दोस्त को। उसकी हत्या के बाद आज तक गुंजन खेमका हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं अब गुंजन खेमका की हत्या के करीब 7 साल बाद उनके पिता और बिजनेसमैन गोपाल खेमका की 4 जुलाई की देर रात की गई हत्या ने इस मामले को और उलझा दिया है।
बिहार को बना दिया भारत की क्राइम कैपिटल:राहुल गांधी ने खेमका हत्याकांड पर भाजपा-नीतीश सरकार को घेरा
