Bihar Home Guard Physical Test 2025: बिहार होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट जारी, जून में इन जिलों में होनी है परीक्षा

Bihar Home Guard Physical Test 2025: बिहार होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट जारी, जून में इन जिलों में होनी है परीक्षा

Bihar Home Guard Physical Test 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर अलग-अलग जिलों में फिजिकल का आयोजन किया जा रहा है राज्य के कई जिलों में फिजिकल परीक्षा संपूर्ण करवा ली गई है वहीं कई जिलों में यह प्रक्रिया चालू है बिहार होमगार्ड भर्ती में छात्रों को चयन होने के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य है इस महीने होने वाले फिजिकल टेस्ट के जिलों के नाम नीचे दिए गए हैं।

1. आगामी फिजिकल टेस्ट (10 जून 2025 या उसके बाद शुरू होने वाली परीक्षाएं)

क्रम जिला परीक्षा केंद्र का पता प्रारंभ तिथि समाप्ति तिथि
1 Katihar Rajendra Stadium, Vinodpur, Katihar – 854105 10-Jun-2025 01-Jul-2025
2 Sitamarhi Police Line, Simra, Sitamarhi – 843301 14-Jun-2025 28-Jun-2025
3 Muzaffarpur Langat Singh College, Kalambagh Road, Muzaffarpur – 842001 14-Jun-2025 02-Jul-2025
4 Madhubani Airport Ground, Bhauada, Madhubani – 847211 20-Jun-2025 14-Jul-2025
5 Jehanabad Police Line Ground, Kargil Chowk, Jehanabad – 804408 19-Jun-2025 12-Jul-2025

2. वे जिले जहां परीक्षा पहले से चल रही है और जून में भी जारी रहेगी

क्रम जिला परीक्षा केंद्र का पता प्रारंभ तिथि समाप्ति तिथि
1 Bhagalpur Tilka Manjhi University Stadium, Bhagalpur – 812002 17-May-2025 14-Jun-2025
2 Buxar Police Line, Itarhi Road, Buxar – 802103 15-May-2025 16-Jun-2025
3 East Champaran Police Line, Motihari – 845401 31-May-2025 03-Jul-2025
4 Gaya BMP-03, PARADE GROUND – II, Gaya – 824231 21-May-2025 26-Jul-2025
5 Jamui Shri Krishna Singh Memorial Stadium, Jamui – 811307 26-May-2025 13-Jun-2025
6 Kaimur Jagjivan Stadium, Bhabua – 821101 29-May-2025 21-Jun-2025
7 Madhepura B.N Mandal Stadium, Madhepura – 852113 05-Jun-2025 27-Jun-2025
8 Nalanda Deepnagar Stadium, Bihar Sharif, Nalanda – 803111 31-May-2025 14-Jul-2025
9 Nawada ITI Ground, Nawada – 805110 15-May-2025 12-Jun-2025
10 Patna Govt. High School, Gardanibagh, Patna – 800002 15-May-2025 16-Jul-2025
11 Siwan Rajendra Stadium, Siwan – 841226 24-May-2025 13-Jun-2025

यह भी पढ़ेंSSC CGL Notification 2025: 14582 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न समेत पूरी डिटेल

Bihar Home Guard Physical Test: फिजिकल परीक्षा में किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत?

बिहार होमगार्ड की फिजिकल परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य है। अगर अभ्यर्थी ये दस्तावेज नहीं ले जाते हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए नीचे बताए गए सभी दस्तावेज समय से पहले तैयार रखें:

एडमिट कार्ड

कोई वैध पहचान पत्र (जैसे -आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रति

जाति प्रमाण पत्र या EWS सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

10वीं/12वीं की मार्कशीट की कॉपी

हालांकि, आधिकारिक तौर पर केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की बात कही गई है लेकिन बाकी दस्तावेज भी साथ ले जाना बेहतर होगा ताकि किसी भी स्थिति में परेशानी न हो।

इसके साथ ही, परीक्षा केंद्र पर कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी होगा। मोबाइल फोन, लैपटॉप, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई अभ्यर्थी अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसकी उम्मीदवारी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंSSC Mobile App: अब SSC रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा साइबर कैफे, मोबाइल ऐप से ऐसे करें अप्लाई

Bihar Home Guard Admit Card: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया गया है।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर ‘Bihar Home Guard Recruitment 2025’ सेक्शन को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

अब ‘Download Admit Card’ विकल्प पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर वहां अपना आवेदन जिला, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

सभी जानकारी भरने के बाद ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंSSC Hindi Translator Notification 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, एसएससी ने 437 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *