गोरखपुर के AD Mall को बड़े ब्रांड्स ने छोड़ा:दुकानें खाली होने पर चर्चा, कोई बैंक खुलने तो किसी ने दी रेनोवेशन की वजह

गोरखपुर के AD Mall को बड़े ब्रांड्स ने छोड़ा:दुकानें खाली होने पर चर्चा, कोई बैंक खुलने तो किसी ने दी रेनोवेशन की वजह

गोरखपुर के प्रमुख शॉपिंग और एंटरटेनमेंट हब, एडी मॉल में हाल के दिनों में कई दुकानों के अचानक खाली होने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक ओर इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं मॉल प्रबंधन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए इसे एक बड़ी बिजनेस स्ट्रेटजी का हिस्सा बताया है। अटकलों का दौर स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों के बीच खाली हो रही दुकानों को लेकर कई वजहें बताई जा रही हैं। कुछ लोग इसे आर्थिक मंदी और बढ़ते किराए के बीच दुकानदारों के लिए मुनाफे का कम होना बता रहे हैं। तो कुछ कहना है की यहां एक बैंक खुलने वाला है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक दुकानदार ने बताया- शायद यहां दुकान खोलने वाले ब्रांड्स को महीने का रेंट देना ज्यादा लग रहा था। इसीलिए वे लोग छोड़ कर चले गए। अब कोई भी प्रॉफिट से ज्यादा रेंट कब तक देगा। जगह खाली करने की मिली नोटिस वहीं एक और ने बताया कि यहां एक बड़ा बैंक खुलने वाला है इसीलिए ज्यादातर दुकानदारों को नोटिस देकर जगह खाली कराई गयी। हालांकि अभी हमें किसी भी तरह की कोई नोटिस नहीं मिली है। तो हम यहां से अपनी शॉप नहीं हटाएं। जब मिलेगी नोटिस फिर देखा जाएगा। नए ब्रांड्स के लिए रेनोवेशन वहीं इन सभी अटकलों के परे, एडी मॉल के एक सीनियर एम्प्लॉई प्रनेश मिश्रा ने बताया- दुकानों का खाली होना किसी आर्थिक दबाव या दुकानदारों के छोड़ के जाने संकेत नहीं है, बल्कि यह मॉल के रेनोवेशन प्लान का हिस्सा है। मॉल प्रबंधन के मुताबिक, खाली हुई जगहों पर जल्द ही कई नए और बड़े ब्रांड्स अपनी दुकानें खोलने वाले हैं। जिनकी जरूरतों के हिसाब से जगह को तैयार करने के लिए ही रेनोवेशन का काम शुरू किया गया है। वरिष्ठ कर्मचारी ने कहा, हम कस्टमर्स को एक बेहतर और मॉडर्न शॉपिंग एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं । इसके लिए मॉल के लेआउट और सुविधाओं को अपग्रेड कर रहे हैं और जल्द ही कई एक्साइटिंग नए ब्रांड्स को यहां लाएंगे। स्पेंसर्स, पूमा और पीटर इंग्लैण्ड जैसे ब्रांड्स ने खाली की जगह इस मॉल में सभी फ्लोर मिलाकर लगभग 20 से 30 नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के शोरूम और दुकानें थी। जिनमें से स्पेंसर्स, पूमा और पीटर इंग्लैण्ड जैसे बड़े ब्रांड्स ने अपनी जगह खाली कर दी है। इनके अलावा रेमंड एथनिक, इंडियन टेरेन, मिनीशो और कुछ कॉस्मेटिक्स की जगहें भी खाली हुई हैं। सीटिंग एरिया का चहल- पहल गायब
एडी मॉल के थर्ड फ्लोर पर बने सिटींग एरिया भी पूरी तरह बदल गया है। रेनोवेशन की वजह से वहां के सभी टूल्स हटा दिए गए हैं। जगह बिल्कुल खाली है। अब पहले जैसी चहल- पहल नहीं है। मैक्स, बर्गर किंग और मिस्टर डीआईवाई वहीं कुछ प्रमुख ब्रांड्स अभी भी एडी मॉल में अपनी शॉप लगाए हुए हैं। जिनमें मैक्स, बर्गर किंग और मिस्टर डीआईवाई शामिल है। इन जगहों पर अब भी कस्टमर्स उसी उत्साह से पहुंच रहे हैं। और शॉपिंग के साथ खाने का आनंद भी ले रहे हैं। एडी सिनेमा में कोई बदलाव नहीं इस मॉल का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र एडी सिनेमा अभी भी पहले की तरह बरकरार है। रेनोवेशन हो या नए ब्रांड्स इस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। लोग पहले के जैसे ही मूवीज की टिकट ले रहे हैं। उसमें कोई अंतर नहीं आया है। सुपर मार्केट बरकरार
एडी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर जो सुपर मार्केट है। वह पहले जैसा ही है। खाने- पीने की सभी सामानों से भरी शॉप में लोग पहले जैसे ही शॉपिंग कर रहे हैं। हालांकि बगल का स्पेंसर ब्रांड वहां से हट चुका है। 2018 में धूमधाम से हुई थी ओपनिंग
एडी मॉल की गोरखपुर में साल 2018 में बड़ी धूमधाम से ओपनिंग हुई थी। शहरवासियों में इसकी चर्चा जोरों पर थी। बर्गर किंग, मैक्स और स्पेंसर जैसे ब्रांड्स के शोरूम ने सभी का ध्यान खींचा था। इतना ही नहीं एडी सिनेमा आज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *