असम के गीतकार जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत का मामला सुलझ नहीं पाया है। इस बीच, सिंगापुर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जुबीन की मौत को ‘स्वाभाविक’ करार दिया है। भारतीय उच्चायोग को सौंपी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा, ‘कोई संदिग्ध गतिविधि या फाउल प्ले नहीं पाया गया है।’ हालांकि असम पुलिस की एसआईटी हत्या, आपराधिक षड्यंत्र के कोण से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में एसआईटी 20 अक्टूबर को सिंगापुर जाएगी और पुलिस से मिलेगी। इधर, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘नवंबर तक चार्जशीट दाखिल होगी। एसआईटी को मूल मकसद पता चल चुका है। कोर्ट ने दो आरोपियों शेखर ज्योति और अमृतप्रवा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज की अन्य बड़ी खबरें… राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला: सावरकर के पोते ने पुणे की अदालत में गवाही दी वीडी सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से की गई टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में यहां एक विशेष अदालत में गवाही दी। इसके साथ ही मुकदमे की शुरुआत हो गई।
शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि गवाही के दौरान उनके मुवक्किल की मुख्य पूछताछ का एक हिस्सा रिकॉर्ड किया गया।
भास्कर अपडेट्स:सिंगापुर पुलिस बोली- जुबीन की मौत स्वाभाविक, जांच में 3 महीने लगेंगे; 20 अक्टूबर को सिंगापुर जाएगी SIT


