देश के कई एयरपोर्ट्स पर बुधवार को एअर इंडिया की उड़ानें देर से उड़ीं। इसकी वजह एक तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण चेक-इन सिस्टम करीब एक घंटे तक बंद रहा। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और 3 पर यह दिक्कत दोपहर 3:40 से 4:50 बजे तक रही। एअर इंडिया ने कहा कि अब सिस्टम ठीक हो गया है, लेकिन कुछ उड़ानों में देरी रह सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की कि वे निकलने से पहले वेबसाइट पर अपनी उड़ान की जानकारी देख लें। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि अब सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं।
भास्कर अपडेट्स:एअर इंडिया की उड़ानें लेट उड़ीं, कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम एक घंटे बंद रहा


