दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम हवा की दिशा अचानक बदल गई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए उड़ानों पर असर पड़ा। हवा पूर्व की तरफ से चलने लगी, इस वजह से 8 विमानों को दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दिल्ली में उतर नहीं सकीं। सुरक्षा कारणों से इन्हें जयपुर भेजा गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और उड़ान संचालन दोबारा शुरू हो गया है।
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स जयपुर भेजी गईं; हवा की दिशा बदलने से लैंडिंग नहीं हो पाई थी


