बेंगलुरु में एक कपल ने फूड डिलीवरी एजेंट की कार से कुचल कर हत्या कर दी। घटना जेपी नगर इलाके में 25 अक्टूबर की है, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को रोड रेज के मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज केरल और उसकी पत्नी आरती जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। फूड डिलीवरी एजेंट दर्शन ने स्कूटी से टक्कर मारकर मनोज कुमार की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने दर्शन को कार से टक्कर मार दी। शुरुआत में पुलिस ने इसे हिट एंड रन माना, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि मनोज ने जानबूझकर स्कूटी को टक्कर मारी। जांच के बाद मामला हत्या में बदल दिया गया। मनोज ने स्कूटी का पीछा किया और टक्कर मारी बेंगलुरु में रोड रेज के पिछले 2 मामले 1. 16 जून- रैपिडो राइडर और महिला से मारपीट बेंगलुरु में 16 जून को रोड रेज के चलते रैपिडो राइडर और एक महिला के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया था। CCTV फुटेज में महिला रैपिडो राइडर को पहले थप्पड़ मारती हुई दिख रही थी। जिसके बाद राइडर ने महिला को थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गई। पूरी खबर पढ़ें… 2. 21 अप्रैल- वायुसेना अधिकारी और युवक के बीच मारपीट बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी, उनकी अफसर पत्नी के साथ एक युवक के मारपीट का मामला सामने आया था। DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता ने रोड रेज के मामले के चलते युवक के साथ मारपीट की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पूरी खबर पढ़ें…
बेंगलुरु- कपल ने कार से फूड डिलीवरी एजेंट को कुचला,मौत:युवक की स्कूटी कार से भिड़ गई थी, 2 km पीछा कर टक्कर मारी


