Aishwarya Rai And Jaya Bachchan: जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी अक्सर ही चर्चा में रहती है। इस बार इन दोनों का एक पुराना लेकिन दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या से बातें करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या होने की खबरें आईं थीं।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम
ये वीडियो कब का है?

ये एक पुराना वीडियो है, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले का, रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान का है जब जया बच्चन स्टेज पर अवॉर्ड लेने गई थीं और उन्होंने स्टेज से ऐश्वर्या को फैमिली में वेलकम किया था।
यह भी पढ़ें: Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखे आमिर खान, मकाऊ में साथ बिताया खास वक्त
क्या कहा था जया बच्चन ने?
इस वीडियो में जया बच्चन कहती हैं-“मैं एक बहुत प्यारी और लवली गर्ल सी सास बनने जा रही हूं, जिसके पास ग्रेट वैल्यू और डिगनिटी है और प्यारी-सी स्माइल है। मैं फैमिली में आपका वेलकम करती हूं, आई लव यू।”
इसके बाद वो ईश्वर से दुआ मांगती हैं कि झूठ से दूर रहें और सच का मन भरें। उनकी ये बातें सुनकर ऐश्वर्या भावुक हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। आप भी देखिए वीडियो:
यह भी पढ़ें: तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को देखकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा- “काश आप हमेशा उन्हें इतना प्यार देतीं…”दूसरे ने लिखा- “ये वीडियो पुराना है, अब हालात अलग हैं।” वहीं कुछ बोले- “ऐश्वर्या रो क्यों रही हैं? इसमें रोने की क्या बात थी?” एक ने लिखा- “हो सकता है कि मीडिया उन्हें गलत फंसा रहा हो, लेकिन मैंने मीडिया पर विश्वास नहीं किया।”
पहले भी की थी तारीफ
वैसे जया बच्चन कई बार अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं। फेमस शो कॉफी विद करण में जब जया बच्चन से पूछा गया था कि क्या ऐश्वर्या परिवार के लिए बिल्कुल सही हैं? इस पर जया ने कहा था- ‘मुझे ऐसा लगता है कि ये बहुत बढ़िया है क्योंकि वो खुद एक बड़ी स्टार हैं। लेकिन जब हम सब साथ होते हैं, तो मैंने कभी भी उन्हें खुद को आगे बढ़ाते नहीं देखा, मुझे वो गुण पसंद है जिसके पीछे वो खड़ी रहती हैं, वो शांत रहती हैं, सुनती हैं और सब कुछ समझती हैं।’
No tags for this post.