इंग्लैंड जाने से पहले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से उड़ाया गर्दा, चौके-छक्कों की बारिश कर कूट डाले 190 रन

इंग्लैंड जाने से पहले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से उड़ाया गर्दा, चौके-छक्कों की बारिश कर कूट डाले 190 रन

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला एक फिर जमकर चला है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड दौरे से पहले महज 90 गेंदों पर 190 रन की विस्‍फोटक पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। 

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक और विस्‍फोटक पारी खेली है। वैभव ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में अभ्यास मैच के दौरान महज 90 गेंदों पर 190 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने चौकों-छक्‍कों की जमकर बारिश की। हालांकि वह दोहरे शतक से चूक गए। ज्ञात हो कि वैभव ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 35 गेंदों पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए शतक जड़ा था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्‍हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 स्क्वॉड में जगह दी गई है।

आयुष म्‍हात्रे की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम

दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्‍हात्रे की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है। इस टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले वैभव ने मंगलवार को अभ्‍यास मैच में 190 रन की विस्‍फोटक पारी खेली है। उन्‍होंने मैदान के हर कौने में बड़े-बड़े शॉट खेलकर खूब रन बटौरे। उन्‍होंने मिड विकेट, लॉन्ग-ऑन और पॉइंट के ऊपर से भी शानदार छक्‍के उड़ाए।

इंग्‍लैंड दौरे पर होंगे ये मैच

बता दें कि भारतीय सीनियर टीम जहां इंग्‍लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी तो वहीं, दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद वह 2 बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तबाही मचाते हुए T20i में बना डाला अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय अंडर-19 स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अम्‍बरीश, खिलान पटेल, युधाजीत गुहा, हेनिल पटेल, प्रणव राघवेंद्र, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह और मोहम्मद एनान। स्टैंडबाय प्‍लेयर- नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, डी दीपेश, विकल्प तिवारी और अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *