BCECEB BTech Admission: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिलेके लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई थी और साथ ही च्वॉइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि भी जारी कर दी थी।
यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां
- च्वॉइस फिलिंग शुरू- 21 जून 2025
- च्वॉइस फिलिंग की अंति तिथि- 25 जून 2025
- पहले चरण का सीट आवंटन का परिणाम- 28 जून 2025
- प्रोविजनल आंवट पर आपत्ति दर्ज कराएं- 29 जून से 30 जून 2025 तक
- पहले चरण का अंतिम आवंटन- 3 जुलाई 2025
- अलॉटमेंट ऑर्डर- 04- 07 जुलाई 2025 तक
- पहले चरण के तहत दाखिला- 05- 07 जुलाई तक
यह भी पढ़ें- ये हैं मेडिकल के 10 बेस्ट कॉलेज | Top Medical College
बिहार के 38 कॉलेजों में होगा एडमिशन
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में दाखिले के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,860 सीटें हैं। सीआईपीईटी बिहटा के 75 सीटें, प्राइवेट कॉलेज डॉ एपीजेअब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा में 120 सीटें व डेयरी टेक्नोलॉजी में 34 सीटों व चार सेल्फ फाइनांस के तहत हैं। इन सभी सीटों पर दाखिला जेईई मेन के स्कोर पर होगा।
यह भी पढ़ें- Indian Navy SSR/MR Result 2025: इंडियन नेवी अग्निवीर रिजल्ट जारी, यहां से करें डायरेक्ट डाउनलोड
अधिक-से-अधिक कॉलेज का ऑप्शन भरें
छात्र अपनी प्राथमिकता के अनुसार, अधिक-से-अधिक कॉलेज व ब्रांच का चयन कर सकते हैं। च्वॉइस भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक च्वॉइस को बदल सकते हैं। वहीं अगर कैंडिडेट्स अपने च्वॉइस से संतुष्ट हैं तो इसे लॉक कर दें। च्वॉइस लॉकिंग के बाद इसमें बदलाव करना हो तो OTP वेरिफिकेशन के बाद ही होगा। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अगर कोई पहली बार रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैंअथवा च्वॉइस नहीं करते हैं, तो वैसे अभ्यर्थी को अगले चक्र की ऑनलाइन काउंसिलिंग में दुबारा रजिस्ट्रेशन व च्वॉइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा।
सीटें खाली रहीं तो पीसीएम वालों का दाखिला
दो चरण की ऑनलाइन सीट आवंटन व प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो शेष रिक्त सीटों को पर्षद द्वारा आयोजित बीसीईसीई 2025 की परीक्षा के आधार पर प्रकाशित संयुक्त मेरिट लिस्ट के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेरिट कम ऑप्शन के आधार पर भरा जाएगा।
No tags for this post.