BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया, नोट कर लें अपडेट के साथ पूरा कार्यक्रम

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया, नोट कर लें अपडेट के साथ पूरा कार्यक्रम

Team India Updated Schedule: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के मैचों के लिए वेन्‍यू में बदलाव की घोषणा की है। हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। 

Team India Updated Schedule: भारती टीम इंडिया को इस साल अपने घरेलू सत्र के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलनी हैं। कैरेबियाई टीम पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इसके बाद 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू होगा। इन दोनों घरेलू टेस्‍ट सीरीज के मैचों के लिए वेन्‍यू में बदलाव का ऐलान किया है। हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। आइये जानते हैं कि शेड्यूल में क्‍या बदलाव किया गया है?   

बदले गए इन मैचों वेन्‍यू

बता दें कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है, जो कि 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। वहीं, भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला टेस्ट नई दिल्ली से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों के आयोजन स्थलों में भी बदलाव किया है। इन मैचों को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

दिल्‍ली की सर्दी को देखते हुए बदले वेन्‍यू!

बोर्ड ने स्थानों में बदलाव का कोई स्‍पष्‍ट कारण नहीं बताया है, लेकिन सबसे अधिक संभावना है कि इसका कारण सर्दियों के मौसम में दिल्ली में कोहरा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच 14 नवंबर से दिल्ली में खेला जाना था, जो उस समय की अवधि है, जब दिल्‍ली की सर्दी चरम पर होती है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ अपडेट

पहला टेस्ट – 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में

दूसरा टेस्ट – 10 से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में

यह भी पढ़ें : मेरे लिए बढ़ती उम्र… WTC Final से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने बताया कब लेंगे संन्यास

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ अपडेट

पहला टेस्ट – 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन में

दूसरा टेस्ट – 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में

पहला वनडे – 30 नवंबर को रांची में

दूसरा वनडे – 3 दिसंबर को रायपुर में

तीसरा वनडे – 6 दिसंबर को विजाग में

पहला टी20 मैच – 9 दिसंबर को कटक में

दूसरा टी20 मैच – 11 दिसंबर को मुलनपुर में

तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर को धर्मशाला में

चौथा टी20 मैच – 17 दिसंबर को लखनऊ में

पांचवां टी20 मैच – 19 दिसंबर को अहमदाबाद में

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *