देश में गर्मी का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार का दिन सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, राजस्थान के भी अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। लगातार दूसरे दिन बाड़मेर का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा 41.2 डिग्री रहा। दूसरी तरह देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में दो दिन से बारिश जारी है। केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के समुद्री तटों के आसपास 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा असम और मेघालय में भी 15 मार्च तक और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। राज्यों के मौसम की तस्वीरें… राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थान में आज तेज लू चलने की चेतावनी, हेल्थ डिपार्टमेंट ने बचाव के लिए जारी किया अलर्ट राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जैसे जिले हीट वेव (लू) की चपेट में हैं। आज (बुधवार) भी बाड़मेर और जालोर के लिए हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी लू से निपटने के सभी इंतजाम रखने के जिलों को निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा। पढ़ें पूरी खबर… MP में सूरज के तीखे तेवर, धार में पारा 39° पार: भोपाल, इंदौर-उज्जैन सबसे ज्यादा गर्म मार्च महीने में सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं। मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर देखा गया। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहे। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इंदौर संभाग का धार शहर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 39.1 डिग्री रहा। वहीं, नर्मदापुरम में तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब में आज से बदलेगा मौसम: 15 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना, आंधी और बिजली चमकने का अलर्ट पंजाब और चंडीगढ़ में 12 मार्च से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च तक तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 13 और 14 मार्च को कुछ स्थानों पर बिजली और आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से यह स्थिति बन रही है। पढ़ें पूरी खबर… हिमाचल में 5 दिन बारिश बर्फबारी: आज 5 और कल 10 जिलों में यलो अलर्ट, 16 मार्च तक लगातार बरसेंगे बादल हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर बीते 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है। इस बीच चार दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश में 16 मार्च तक बारिश-बर्फबारी होगी। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में 40° तक पहुंच सकता है दिन का टेम्प्रेचर: रायपुर और दुर्ग संभाग में असर ज्यादा, राजनांदगांव सबसे गर्म छत्तीसगढ़ में गर्मी असर दिखाने लगी है। रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक पारा बढ़ा है। मंगलवार को राजनांदगांव में तापमान 38 डिग्री के पार हो गया। वहीं रायपुर और बिलासपुर में पारा 37 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक पारे में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी खबर…
No tags for this post.राजस्थान का बाड़मेर लगातार दूसरे दिन सामान्य से ज्यादा गर्म:दक्षिणी राज्यों में बारिश; समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना
