बांसवाड़ा जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) के तत्वावधान में आयोजित हो रहे मानगढ़ कप सीजन 4 में बुधवार को हरिदेव जोशी स्टेडियम और एमएसबी ग्राउंड पर चार मुकाबले खेले गए। ये मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। दिन के पहले मैच में हरिदेव जोशी स्टेडियम पर केसीसी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। जवाब में रामका मुन्ना की टीम ने 11.5 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की जीत में विनोद मसार ने 19 रन और 2 विकेट लेकर अहम योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग रामहंस डिंडोर और दीपक कुमार ने की। बांसवाड़ा रॉयल्स ने दर्ज की जीत एमएसबी ग्राउंड पर सुबह हुए मैच में बांसवाड़ा रॉयल्स ने हिंद स्टार क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया। बांसवाड़ा रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिंद स्टार की टीम 146 रन पर सिमट गई। हालांकि, हिंद स्टार के विपुल ने 21 रन देकर 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। राधे-राधे रूल्स ने माही मैक्स को हराया एक अन्य मैच में राधे राधे रूल्स ने माही मैक्स 11 को 40 रन से हराया। राधे राधे रूल्स ने 121 रन बनाए। इसके जवाब में माही मैक्स 11 की टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑलराउंडर गोपाल राठौड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 32 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए। रॉयल क्रिकेट क्लब की भी जीत एमएसबी ग्राउंड पर दोपहर में हुए मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब देवगढ़ ने मेघा क्रिकेट क्लब सरेड़ी बड़ी को 29 रन से पराजित किया। देवगढ़ ने 111 रन बनाए, जिसके जवाब में मेघा क्लब की टीम 82 रन ही बना सकी। रोहित गणावा (4 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे। इन मैचों के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेमप्रताप सिंह मालवीया, सचिव मनीष देव जोशी, मानगढ़ कप आयोजन समिति के अध्यक्ष नटवर तेली सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि गुरुवार को हरिदेव जोशी स्टेडियम, एमएसबी ग्राउंड और लियो ग्राउंड पर कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे।


