99 रुपये में धमाकेदार ऑफर! BSNL देगा फ्री लाइव टीवी और अनलिमिटेड कॉलिंग

99 रुपये में धमाकेदार ऑफर! BSNL देगा फ्री लाइव टीवी और अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL BiTV Free TV: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने BiTV नाम से डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टीवी सर्विस पूरे भारत में लॉन्च कर दी है। इस सर्विस के तहत 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। BSNL ने इस सेवा के लिए OTT Play के साथ साझेदारी की है, जिससे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के BiTV ऐप के जरिए लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं।

99 रुपये वाले प्लान में फ्री BiTV एक्सेस

BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल पर घोषणा की है कि 99 रुपये वाले वॉइस-ओनली प्लान के यूजर्स को भी BiTV का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

BSNL के वॉइस-ओनली प्लान के फायदे?

99 रुपये वाला प्लान – 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
439 रुपये वाला प्लान – 90 दिनों की वैलिडिटी, 300 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग

ये भी पढ़ें- WhatsApp के कई अकाउंट्स हैक; Meta ने की पुष्टि, क्या आपका अकाउंट भी खतरे में है?

BiTV से मिलेगा 450+ लाइव चैनलों का एक्सेस

BiTV के जरिए यूजर्स 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं। ट्रायल के दौरान BSNL ने 300 से अधिक टीवी चैनल फ्री में उपलब्ध कराए थे, जिसे अब बढ़ाकर 450+ चैनल कर दिया गया है।

BSNL ने IMC 2024 में की थी D2M और IFTV सर्विस की घोषणा

BSNL ने पिछले साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में 7 नई सेवाओं की घोषणा की थी, जिसमें डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) और IFTV शामिल थीं। अब कंपनी ने BiTV और IFTV को लॉन्च करके अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल एंटरटेनमेंट अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

BSNL का यह नया ऑफर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री लाइव टीवी का आनंद लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro में देखने को मिल सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 Pro से कैसे होगा अलग?

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *