बंडा वन विभाग की टीम ने 67 नग खैर की लकड़ी जब्त की

बंडा वन विभाग की टीम ने 67 नग खैर की लकड़ी जब्त की

सागर. वन परिक्षेत्र बंडा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संग्रहित खैर की लकड़ी जब्त की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि निहानी बीट में कक्ष क्रमांक आरएफ 317 के पास अवैध रूप से संग्रहित खैर की लकड़ी 67 नग जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया है। एमपी किसान एप में यहां भूमि निहानी गांव निवासी भारत यादव की दर्ज है। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो कार्रवाई के दौरान किसान भारत यादव व अन्य साथियों के साथ उनका विवाद भी हुआ। वन विभाग को बंडा थाना प्रभारी व पुलिस का सहयोग लेना पड़ा।

विवि के जंगल में फंदे पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के जंगल में एक बार फिर एक अज्ञात युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी लखन उइके ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे उन्हें विवि के सुरक्षा अधिकारी से सूचना मिली कि पथरिया जाट की घाटी पर जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटक रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाया गया। मृतक की पहचान हो पाए ऐसे कोई भी दस्तावेज या पहचान पत्र पुलिस को नहीं मिला है। युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों की तलाश कर रही है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *