बलिया की मनियर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 75 हजार लीटर लहन और 10 शराब बनाने वाली भट्ठियों को नष्ट किया। यह कार्रवाई घाघरा नदी के उस पार मनियर थाना क्षेत्र और बिहार सीमा पर की गई। पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर औचक छापेमारी की, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 75,000 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण/सामान और लहन को नष्ट किया। इसके अतिरिक्त, मौके पर मिली 10 अवैध भट्ठियों को भी तोड़ा गया। देखें, 4 तस्वीरें… पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण और अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश चंद्र शुक्ल और क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर की पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने घाघरा नदी के उस पार, मनियर थाना क्षेत्र और बिहार सीमा पर छापेमारी की। इस दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, लहन, नौसादर और फिटकरी जैसी सामग्री भी नष्ट की गई। हालांकि, मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं मिला।


