खड़गपुर| पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ थाना के रेंगटिया गांव में तालाब में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि लोहार (42 वर्ष) है। वह तेलिजात गांव का निवासी था। वह पड़ोसी गांव रेंगटिया इलाके में मौजूद तालाब में स्नान करने गया था। इस दौरान वह तालाब में अचानक डूब गया। खड़गपुर| पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ थाना के रेंगटिया गांव में तालाब में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि लोहार (42 वर्ष) है। वह तेलिजात गांव का निवासी था। वह पड़ोसी गांव रेंगटिया इलाके में मौजूद तालाब में स्नान करने गया था। इस दौरान वह तालाब में अचानक डूब गया।


