लोहारिया थाना क्षेत्र के चंदुजी का गढ़ा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल की टक्कर से अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तत्काल मानवता दिखाते हुए एम्बुलेंस को फोन किया और घायल की मदद के लिए जुटे। युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। दुर्घटना में घायल को गम्भीर चोटें आई थी। उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया। इलाज के दौरान गम्भीर चोंट के कारण नानजी पुत्र हिरजी डिंडोर उम्र 45 वर्ष निवासी भुदानपुरा की मौत हो गई। हादसे के बाद चंदूजी का गढ़ा बस स्टैंड से आगे बड़ी संख्या में वाहनों का जाम लग गया था। बताया जा रहा है नानजी मजदूरी कर घर लौट रहे थे, रास्ते में बाइक की ऑटो से टक्कर के बाद बेकाबू होकर पलटने से हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही कर रही हैं।


