कल खरना- गुड़ की खीर-रोटी का प्रसाद बनाएंगे व्रती:कई जगहों पर अरवा चावल-चने की दाल का लगेगा भोग, जानिए इसके पीछे की मान्यता,VIDEO
लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत की आज नहाय खाए से हो गई है। छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रती खरना करेंगे, जिसमें गन्ने के कच्चे रस या गुड़, दूध और अरवा चावल से महाप्रसाद(खीर) तैयार किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस, गुड़ के सेवन से त्वचा…


