बलरामपुर सीट पर LJP(R) की संगीता 389 मतों से जीतीं:कटिहार में 5 बार के विधायक महबूब आलम तीसरे स्थान पर रहे
कटिहार की बलरामपुर विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (R) की उम्मीदवार संगीता देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के आदिल हसन को 389 वोटों के अंतर से हराया। इस त्रिकोणीय मुकाबले में पांच बार के विधायक और भाकपा माले के नेता महबूब आलम तीसरे स्थान पर रहे। संगीता देवी…


