फतेहपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। व्यक्ति ने हाथ में पेट्रोल लेकर अपने ऊपर डाला और माचिस जलाने की कोशिश की। होमगार्ड जवानों ने तुरंत दौड़कर उसकी माचिस छीन ली। इसके बाद डीएसपी सिटी गौरव शर्मा और कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को कोतवाली ले गए। पुलिस के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव निवासी दीपक यादव पुत्र स्व. राम स्वरूप यादव के रूप में हुई है। दीपक यादव ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक नातिन 25 अक्टूबर से लापता हैं। उसने आरोप लगाया कि किशनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस उनकी तलाश में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि उसे परेशान किया जा रहा है। दीपक यादव के मुताबिक, उसकी 39 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, 24 वर्षीय बेटी रूबी, 18 वर्षीय बेटी रंजना देवी और रूबी की तीन वर्षीय बेटी भवानी 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे घर से बिना बताए चली गई थीं। डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि दीपक यादव के खिलाफ आत्मदाह के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और लापता परिवार की तलाश में कार्रवाई की जा रही है।


