डीग बड़ा मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार दोपहर एक साधु पर दराती से हमला किया गया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया है। हमले के बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां साधु गुलाब (55) खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़े थे। उन्हें तुरंत डीग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। हमलावर युवक नरेंद्र नशे का आदी बताया जा रहा है। वह पिछले लगभग दो वर्षों से साधु गुलाब के साथ मंदिर पर ही रह रहा था और अपना पेट भरता था। साधु पर हमला करने के बाद नरेंद्र ने खुद को भी चोटें पहुंचाईं। उसका इलाज डीग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार साधु गुलाब और नरेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद नरेंद्र ने पास पड़ी दराती उठाकर साधु पर हमला कर दिया। इस मामले में अभी तक साधु की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।


