‘उस दौर में बिहार में बेटियां तक सुरक्षित नहीं थीं’:मोतिहारी में जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया, NDA को बिहार के विकास का ‘हीरा’ बताया

‘उस दौर में बिहार में बेटियां तक सुरक्षित नहीं थीं’:मोतिहारी में जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया, NDA को बिहार के विकास का ‘हीरा’ बताया

मोतिहारी के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत मधुबन की प्रसिद्ध गोढिया माई के नाम से की। जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एनडीए को बिहार के विकास का “हीरा” बताया। नड्डा ने “हीरा” का पूर्ण रूप समझाते हुए कहा कि ‘एच’ का मतलब हाईवे, ‘आई’ का मतलब इंटरनेट, ‘आर’ का मतलब रेलवे और ‘ए’ का मतलब एयरपोर्ट है। लालू यादव ने कथित तौर पर अपराधियों को बचाया – जे.पी. नड्डा नड्डा ने जनता को राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए “सुशासन और जंगलराज” के बीच अंतर समझने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में बिहार में बेटियां तक सुरक्षित नहीं थीं, और एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ भी अपराध हुआ था, जिसमें लालू यादव ने कथित तौर पर अपराधियों को बचाया था। उन्होंने कहा कि जंगलराज का एहसास सुशासन आने पर हुआ। पटना के शिल्पी गौतम कांड का भी जिक्र किया भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से राणा रणधीर सिंह को चौथी बार विधानसभा भेजने की अपील की, ताकि विकास की गति बनी रहे। इस दौरान उन्होंने पटना के शिल्पी गौतम कांड का भी जिक्र किया, जिससे जनता को पुराने शासन की याद दिलाई जा सके। राजद उम्मीदवार पर निशाना साधा सभा में मौजूद पूर्व सांसद रामा देवी ने भी राजद उम्मीदवार पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब वे चुनाव लड़ रही थीं, तब राजद उम्मीदवार के देवर श्याम कुशवाहा ने उन्हें अपमानित कर सभा से हटाया था और लोगों को उनके खिलाफ भड़काया था। उन्होंने वैश्य समाज से ऐसे उम्मीदवार को वोट न देने की अपील की। जनसभा के अंत में, उपस्थित जनता ने नारे लगाकर राणा रणधीर सिंह के समर्थन में उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। मोतिहारी के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत मधुबन की प्रसिद्ध गोढिया माई के नाम से की। जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एनडीए को बिहार के विकास का “हीरा” बताया। नड्डा ने “हीरा” का पूर्ण रूप समझाते हुए कहा कि ‘एच’ का मतलब हाईवे, ‘आई’ का मतलब इंटरनेट, ‘आर’ का मतलब रेलवे और ‘ए’ का मतलब एयरपोर्ट है। लालू यादव ने कथित तौर पर अपराधियों को बचाया – जे.पी. नड्डा नड्डा ने जनता को राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए “सुशासन और जंगलराज” के बीच अंतर समझने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में बिहार में बेटियां तक सुरक्षित नहीं थीं, और एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ भी अपराध हुआ था, जिसमें लालू यादव ने कथित तौर पर अपराधियों को बचाया था। उन्होंने कहा कि जंगलराज का एहसास सुशासन आने पर हुआ। पटना के शिल्पी गौतम कांड का भी जिक्र किया भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से राणा रणधीर सिंह को चौथी बार विधानसभा भेजने की अपील की, ताकि विकास की गति बनी रहे। इस दौरान उन्होंने पटना के शिल्पी गौतम कांड का भी जिक्र किया, जिससे जनता को पुराने शासन की याद दिलाई जा सके। राजद उम्मीदवार पर निशाना साधा सभा में मौजूद पूर्व सांसद रामा देवी ने भी राजद उम्मीदवार पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब वे चुनाव लड़ रही थीं, तब राजद उम्मीदवार के देवर श्याम कुशवाहा ने उन्हें अपमानित कर सभा से हटाया था और लोगों को उनके खिलाफ भड़काया था। उन्होंने वैश्य समाज से ऐसे उम्मीदवार को वोट न देने की अपील की। जनसभा के अंत में, उपस्थित जनता ने नारे लगाकर राणा रणधीर सिंह के समर्थन में उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *