असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम, पहले दिन 47.87% रही उपस्थिति:महिला कैंडिडेट्स के बाल भी चेक किए, मेटल के बटन हटवाए; 574 पदों पर हैं वैकेंसी

असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम, पहले दिन 47.87% रही उपस्थिति:महिला कैंडिडेट्स के बाल भी चेक किए, मेटल के बटन हटवाए; 574 पदों पर हैं वैकेंसी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 आज रविवार से शुरू हुई। पहले दिन G.K का पेपर 7 संभाग मुख्यालयों पर हुआ। परीक्षा 298 केंद्रों पर हुई, जिनमें 203 सरकारी और 95 प्राइवेट संस्थान शामिल थे। कुल 92,601 कैंडिडेट्स में से 44326 उपस्थित हुए। ऐसे में उपस्थिति 47.87%रही। परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) या अन्य फोटो आईडी जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस से अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की गई। अजमेर में महिला अभ्यर्थियों के मेटेलिक बटन हटवाए गए और बालों को भी जांचा गया, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री को परीक्षा हॉल में ले जाने से रोका जा सके। आयोग ने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) शुक्रवार को ही अपलोड कर दिए थे। यह परीक्षा 7 से 20 दिसंबर तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि पहले भर्ती नियमों में बदलाव के कारण इसे रद्द कर दोबारा निकाला गया था। बाद में, सिलेबस को लेकर 3 दिसंबर को हाईकोर्ट ने एग्जाम पर रोक लगा दी थी, लेकिन आयोग ने 4 दिसंबर को अपील की और 5 दिसंबर को एग्जाम पर रोक का आदेश निरस्त हो गया। इसके बाद आयोग ने एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए। अब देखिए, भर्ती परीक्षा से जुड़ी PHOTOS… पहला पेपर जीके का होगा
पहला पेपर (राजस्थान का सामान्य ज्ञान) 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक। उसके बाद 8 से 20 दिसंबर तक वैकल्पिक विषयों के पेपर दो शिफ्ट में पहली पारी सुबह 9 से 12 और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा। हर पेपर के लिए OMR शीट पर पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *