राजस्थान में सहायक अभियंता और सहायक प्रशासनिक अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में सहायक अभियंता और सहायक प्रशासनिक अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को झुंझुनूं जिले में कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल, ओएण्डएम, चिड़ावा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह एवं सहायक अभियंता आजाद सिंह को तीस हजार रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया।

रिश्वत मांगी

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं को परिवादी ने शिकायत की कि वह प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कार्य करता है और आजाद सिंह एवं नरेन्द्र सिंह उसकी फाईलों को अप्रूव करने की एवज में उससे 40 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं।

आरोपियों से पूछताछ जारी

इस पर रिश्वत मांग सत्यापन दोनों आरोपियों द्वारा परिवादी की फाईलों को अप्रूव करने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग करना पाया गया और इसके बाद मंगलवार को ट्रेप कार्रवाई के दौरान नरेन्द्र सिंह को परिवादी से तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया और आरोपी से रिश्वत के 30 हजार रुपए की बरामदगी की गई।

यह वीडियो भी देखें

इसके बाद आजाद सिंह को परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग करना एवं नरेन्द्र सिंह को देने के लिए कहना ताईद होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BAP विधायक के रिश्वतकांड में ACB को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख रुपए बरामद; मिली 2 दिन की रिमांड

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *