इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव को अश्विन ने दी ये खास सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव को अश्विन ने दी ये खास सलाह

R Ashwin on Suryakumar Yadav Batting: हेड कोच गौतम गंभीर के टीम की कमान संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। कप्‍तानी में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहे हैं, लेकिन बल्‍लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर आर अश्विन ने सूर्या को एक खास सलाह दी है। 

R Ashwin on Suryakumar Yadav Batting: भारत क्रिकेट टीम ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की हो, लेकिन कप्‍तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय कप्तान 5 मैचों में सिर्फ 28 रन बना पाए हैं और 2 बार शून्य पर भी आउट हुए। इस सीरीज में उनके बल्‍ले से सर्वाधिक 14 रन की पारी ही आ सकी। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया है कि सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव करने की जरूरत है।

‘दोनों एक ही तरह से आउट हुए और एक ही तरह की गलती की’

टी20 में पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 होने के नाते सूर्या से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उनकी कप्तानी तो शानदार रही है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कतई वैसी नहीं रही, जिसके लिए उन्‍हें जाना जाता है। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ भी ऐसी ही समस्या है। आर अश्विन यह देखकर हैरान थे कि दोनों दिग्गज बल्लेबाज एक ही तरह की परिस्थितियों में इंग्लिश तेज गेंदबाजों के सामने आउट हो गए। उन्होंने दावा किया कि दोनों एक ही तरह से आउट हुए और एक ही तरह की गलती की, जो टीम के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।

अब यह असामान्य नहीं- अश्विन

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाजी है। बेशक, इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही है। लेकिन, वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ समय के लिए आराम दे सकते हैं। संजू सैमसन और स्काई एक ही गेंद, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती और एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि 1-2 मैचों में ऐसा हो रहा है, लेकिन अब यह असामान्य नहीं है। खिलाड़ियों को खुलकर खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को इसी सवाल का बेहतर जवाब देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबले के सभी टिकट एक घंटे में बिके

‘सूर्या अपनी बल्लेबाजी के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें’

पूर्व स्पिनर ने स्काई की बेहतरीन कप्तानी की तारीफ की, साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बल्लेबाज को अपनी बल्लेबाजी शैली बदलने की जरूरत है। अश्विन ने आगे कहा कि स्काई को पर्याप्त बदलाव करने की जरूरत है और उन्हें विश्वास है कि वह भी ऐसा ही करेंगे। अश्विन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। कोई कह सकता है कि वह बदलाव के मामले में सबसे आगे थे, लेकिन अब समय आ गया है कि वह अपनी बल्लेबाजी के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *