लुधियाना में अर्जेंटीना की युवती को बंधक बनाकर पीटा:बाल खींचे, बोली- लिव-इन पार्टनर ने बच्चों से अलग किया; आरोपी के परिवार से मिलने आई थी

लुधियाना में अर्जेंटीना की युवती को बंधक बनाकर पीटा:बाल खींचे, बोली- लिव-इन पार्टनर ने बच्चों से अलग किया; आरोपी के परिवार से मिलने आई थी

पंजाब के लुधियाना में अर्जेंटीना की 31 वर्षीय युवती को उसके लिव-इन पार्टनर ने बंधक बनाकर रखा। युवती मार्च में युवक से मिलने भारत आई थी, लेकिन लौटने नहीं दिया गया। उसका आरोप है कि युवक ने उसके साथ मारपीट की, बाल खींचे और उसे दो बच्चों से अलग कर दिया। बेटी ने भी बताया कि युवक ने उसे और उसके भाई को पीटा। पीड़िता ने अर्जेंटीना दूतावास से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इस्लाम गंज से रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा और बाद में दिल्ली रवाना किया। आरोपी युवक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। अब उसे गिरफ्तार कर उस पर केस दर्ज किया गया। आरोपी की मां की भूमिका की भी जांच चल रही है। सिलसिलेवार पढ़िए, पूरी कहानी.. SHO गुरजीत बोले- सखी वन स्टॉप सेंटर भेजी थी महिला
SHO गुरजीत ने मीडिया से कहा कि दूतावास से सूचना मिलने के बाद उन्होंने महिला को बचाया और उसे सिविल अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इलाज मुहैया कराने के बाद उसे दिल्ली भेज दिया गया। महिला की शिकायत के बाद थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने हरजिंदर भोला के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अर्जेंटीना दूतावास को भेजी थी महिला ने शिकायत
पुलिस के मुताबिक, गेटे मारिया बोलन ने अर्जेंटीना दूतावास को शिकायत भेजकर कहा था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और वह अर्जेंटीना वापस जाना चाहती है। दूतावास ने पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। बाद में वह नई दिल्ली चली गई, जहाँ से उसे उसके देश भेजा जाएगा। कार्रवाई के दौरान भाषा में आई दिक्कत
SHO गुरजीत सिंह ने बताया कि महिला ने भोला की मां पर भी मारपीट में अपने बेटे का साथ देने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को भाषा की बाधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि महिला ने स्पेनिश भाषा में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक अनुवाद उपकरण का उपयोग कर शिकायत का पंजाबी में अनुवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *