बाल झड़ने, टूटने और रूखेपन से हैं परेशान? ऐलोवेरा के इन नुस्खों से पाएं चमकदार-लंबे बाल

बाल झड़ने, टूटने और रूखेपन से हैं परेशान? ऐलोवेरा के इन नुस्खों से पाएं चमकदार-लंबे बाल
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हम सभी क्या-क्या ट्राई करते हैं। बालों की लंबाई बढ़ाई के लिए कई तरह के शैंपू, तेल, कंडीशनर, सीरम का यूज करते हैं। इसके बाद भी बालों की लंबाई नहीं बढ़ती है। ज्यादातर लड़कियों की चाहत होती है कि उनके बाल कमर तक लंबे और घने हो। यदि आपको भी बालों की लंबाई बढ़ानी है तो एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका जान लीजिए। एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसको सही ढंग से बालों में लगाने से हेयर ग्रोथ बढ़ाता है। 
बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल में विटामिन ए,सी और ई पाया जाता है। ये विटामिन बालों की ग्रोथ के साथ उन्हें मजबूती देता है। एलोवेरा बालों में लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेनशन अच्छा होता है और यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। ये बालों को झड़ने और टूटने को रोकता है। एलोवेरा जेल लगाने से बालों में चमक आती है। यदि आपके बालों में रूसी है या ड्राईनेस है, तो एलोवेरा आपके बालों को सॉफ्ट बनाता है। 
कैसे इस्तेमाल करें
सबसे पहले आप एलोवेरा की ऊपर सतह को काटकर जेल निकाल लें। अब एक कटोर में दो चम्मच तक एलोवेरा जेल डाल दें, इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिला लीजिए। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर बालों में 30 मिनट तक अप्लाई करके छोड़ दें। यह आपके बालों में चमक और ग्रोथ लेकर आएगी।
प्याज का रस और एलोवेरा जेल
एक कटोरी में 2 चम्मच प्याज का रस, 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। इसे आप 20-25 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से सिर धोएं। प्याज का रस और एलोवेरा बालों का टूटना कम करेंगे और ग्रोथ भी बढ़ेगी। 
आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल 
इसके लिए आपको 2 स्पून एलोवेरा जेल लेना है। एक स्पून आंवला पाउडर मिक्स करना है। इन दोनों को मिक्स कर लें और 30 मिनट तक हेयर्स में लगाएं रखें। बता दें कि, आंवला पाउडर बालों को काला करने में सहायक होता है और एलोवेरा जेल बालों की लंबाई बढ़ाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *