Arbaaz Khan confirms wife Sshura Khan pregnancy: बॉलीवुड एक्टर और अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से तलाक लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं उन्होंने रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। पिछले काफी समय से खबर थी कि अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं अब उन्हें खबरों को उन्होंने कंफर्म कर दिया है। खुद अरबाज खान ने बताया कि पत्नी शूरा प्रेग्नेंट हैं।
अरबाज खान ने कंफर्म की शूरा की प्रेग्नेंसी (Arbaaz Khan Confirms Wife Sshura Pregnant)
अरबाज खान ने शूरा खान की प्रेग्नेंसी को अफवाहों को कंफर्म कर दिया है। दिल्ली टाइम्स के साथ बातचीत में अरबाज कहा, “हा, यह सच है। मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अब कुछ छुपाने के लिए नहीं है बाहर लोगों को खबर हो चुकी है, मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। हर किसी को इसके बारे में पता चल गया है, और यह ठीक भी है। यह काफी स्पष्ट भी है। यह पल हम दोनों के जीवन का एक बेहद ही रोमांचक पल है। हम खुश और उत्साहित दोनों हैं। हम अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं। यह खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रहा है। मुझे यह बेहद पसंद आ रहा है। एक लंबे वक्त के बाद दूसरी बार पिता बनना मेरे लिए एक नया एहसास है।”
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री की बदली जिंदगी, पोस्ट में हॉट लुक दिखाते हुए लिखा- मेरा छोटा सा…
अरबाज खान ने दूसरी बार पिता बनने को बताया नया एहसास (Arbaaz Khan Sshura Khan Marriage)
अरबाज खान से आगे दूसरी बार पिता बनने पर पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि वे किस तरह के माता-पिता बनेंगे? इस पर अरबाज से जवाब दिया कि इसकी कोई श्रेणी नहीं है। आपको बस एक अच्छे माता-पिता की तरह बनना है। एक अच्छा माता-पिता वह होता है जो अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहता है, जो चौकस रहता है, जो शायद देखभाल करने वाला, प्यार करने वाला होता है और बच्चे को सबसे अच्छी चीजे देने की कोशिश करता है। मैं बस यही बनना चाहता हूं।”
मलाइका से तलाक के बाद अरबाज से की थी शूरा से शादी (Arbaaz Khan Divorce With Malaika Arora)
बता दें, अरबाज खान ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी थी और साल 2002 में कपल ने बेटे अरहान खान का स्वागत किया था। इसके बाद साल 2017 में रिश्ता तोड़कर तलाक ले लिया। इसके बाद अरबाज खान ने साल 2023 में शूरा खान से शादी की और अब 2025 में कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है।
अरबाज खान और शूरा खान में हैं एक बड़ा उम्र का फासला
बता दें, अरबाज खान की उम्र और पत्नी शूरा खान का उम्र में काफी अंतर हैं। अरबाज खान 57 साल के हैं और शूरा 35 साल की हैं। इस बड़े अंतर होने के बाद भी दोनों साथ में खुश हैं और बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। अफवाहों पर विराम लग चुका है।
No tags for this post.