इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी व प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए स्क्रूटनी के लिए आज 30 अक्टूबर से आवेदन करने का अवसर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके तहत पीजी/प्रोफेशनल कोर्स सत्र 2024-25 के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के नियमित छात्र/छात्राएं जो संवीक्षा (स्क्रूटनी) का आवेदन करना चाहते हैं। वह 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक परीक्षा विभाग एफसीआई भवन में संबंधित पटल पर अपना आवेदन समस्त औपचारिकताओं के साथ जमा कर दें। पीजी/प्रोफेशनल कोर्स सत्र 2024-25 के प्रथम , तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के नियमित छात्र/छात्राएं जो द्वितीय परीक्षा के लिए योग्य हैं वह 30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क जमा करने के पश्चात अपना आवेदन फार्म संबंधित विभाग में जमा कर सकते हैं। इसी तरह पीजी/प्रोफेशनल कोर्स सत्र 2024-25 के अंतिम वर्ष के विषय सेमेस्टर के भूतपूर्व छात्र/छात्राएं जो सत्र 2025-26 की परीक्षा के लिए अर्ह है वह 30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क जमा करने के पश्चात अपना आवेदन फार्म संबंधित विभाग में जमा कर दें।


