बोकारो स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा:SMS-2 में पोकलेन मशीन में लगी आग, ऑपरेटर की सूझबूझ से बची जान, बड़ा हादसा टला

बोकारो स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा:SMS-2 में पोकलेन मशीन में लगी आग, ऑपरेटर की सूझबूझ से बची जान, बड़ा हादसा टला

बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में सोमवार देर रात अचानक आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। कन्वर्टर क्षेत्र में खड़ी एक पोकलेन मशीन अचानक धुएं और आग की लपटों में घिर गई। रात करीब 11 बजे हुई इस घटना में मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन ऑपरेटर की फुर्ती और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी के अनुसार, आग लगते ही ऑपरेटर ने समय रहते मशीन से कूदकर अपनी जान बचा ली। तत्काल अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने पाया नियंत्रण, मशीन पूरी तरह जलकर खाक सूचना मिलते ही बीएसएल की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक पूरी पोकलेन मशीन राख में बदल चुकी थी। राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएल के सुरक्षा अधिकारी, एसएमएस-2 के डीजीएम और संबंधित विभागों के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि आग पोकलेन मशीन के इंजन सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी। लगातार हादसों से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल बोकारो स्टील प्लांट में पिछले कुछ महीनों से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते पांच महीनों में यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। सितंबर में SMS-2 में हॉट मेटल गिरने की दो घटनाओं में तीन ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। वहीं 30 सितंबर को ब्लास्ट फर्नेस-04 में एक मजदूर का हाथ मशीन में फंसकर कट गया था। अगस्त में उप मुख्य कारखाना निरीक्षक की रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि बीएसएल दो वर्षों से सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं कर रहा है। प्लांट में बिना प्रशिक्षित मजदूरों से कुशल कार्य कराए जा रहे हैं। क्या कहते हैं प्लांट के पीआरओ बीएसएल के जीएम (पीआर) मणिकांत धांन ने घटना को लेकर बताया कि आजकल छोटी घटनाओं को भी लोग वीडियो बनाकर बाहर भेज देते हैं। जब तक किसी की कैजुअल्टी नहीं होती, हम उसे दुर्घटना नहीं मानते।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *