अनिल अंबानी की ₹7,500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त:गलती से ज्यादा पेंशन मिलने पर सरकार वापस नहीं लेगी, Q2 में एयरटेल का मुनाफा 89% बढ़ा

अनिल अंबानी की ₹7,500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त:गलती से ज्यादा पेंशन मिलने पर सरकार वापस नहीं लेगी, Q2 में एयरटेल का मुनाफा 89% बढ़ा

कल की बड़ी खबर अनिल अंबानी से जुड़ी रही। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से ज्यादा प्रॉपर्टी जब्त कर ली, जिसकी वैल्यू करीब 7500 करोड़ रुपए है। ये एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिया गया। वहीं, टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹6,792 का मुनाफा हुआ है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानी ARPU 10% बढ़कर 256 रुपए पर पहुंच गया। जो पिछले साल की समान तिमाही में 233 रुपए था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. EPFO की एंप्लॉयी एनरोलमेंट स्कीम: कंपनी अपने पुराने कर्मचारियों को EPF में एनरोल करेंगी, काटे गए पैसे भी जमा करेंगी; क्या है यह स्कीम केंद्र सरकार ने एम्प्लॉई एनरोलमेंट स्कीम 2025 लॉन्च की है। इस स्कीम का मकसद उन कर्मचारियों को EPF कवरेज देना है जो किसी वजह से छूट गए थे। यह स्कीम 1 नवंबर 2025 से 6 महीने तक यानी 30 अप्रैल 2026 तक चलेगी। इसमें एम्प्लॉयर यानी काम कराने वाली संस्थानों को अपने छूट गए कर्मचारियों को एनरोल करने का मौका दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत वे सभी कर्मचारी कवर होंगे जो 1 जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच संस्था को जॉइन किए थे और अभी भी उस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री ने EPFO के 73वें फाउंडेशन डे पर 1 नवंबर को ये स्कीम लॉन्च की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अनिल अंबानी की ₹7,500 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त: इसमें नवी मुंबई में 132 एकड़ जमीन, पाली हिल वाला घर समेत 40 से ज्यादा संपत्ति शामिल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 132 एकड़ जमीन को अटैच कर दिया है। यह जमीन धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) नवी मुंबई में है, जिसकी वैल्यू 4,462.81 करोड़ रुपए है। ET ने सोर्सेस से हवाले से इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले आज ही (3 नवंबर) सुबह ED ने ग्रुप से 40 से जुड़ी ज्यादा प्रॉपर्टीज को अटैच किया था। इन प्रॉपर्टीज में अनिल अंबानी का पाली हिल वाला घर भी है। अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू 3,084 करोड़ रुपए बताई गई। यानी अब तक अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप से जुड़ी कुल 7,500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को दी राहत: अब गलती से ज्यादा पेंशन मिलने पर रिकवरी नहीं होगी; सिर्फ फ्रॉड या गलत जानकारी देने पर ही कटौती केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए पर्सनल मिनिस्ट्री ने क्लैरिफिकेशन जारी किया है कि अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस की गलती से पेंशन ज्यादा मिल गई तो उसकी रिकवरी नहीं होगी। सिर्फ पेंशनर ने जानबूझकर गलत जानकारी दी या फ्रॉड किया तो ही पैसा वापस लिया जाएगा। यह नियम 25 जुलाई 2024 के डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर यानी DoPPW के ऑफिस मेमोरेंडम (OM) पर आधारित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. एयरटेल ने हर ग्राहक से ₹23 ज्यादा कमाई की: दूसरी तिमाही में मुनाफा 89% बढ़कर ₹6,792 करोड़ रहा; एक साल में 30% चढ़ा शेयर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹6,791.7 (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में ₹3,593.2 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। सालाना आधार पर यह 89% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने संचालन से ₹52,145 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, जो पिछले साल के ₹41,473 करोड़ से 25.73% ज्यादा है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. आज सोने-चांदी के दाम में मामूली बढ़त: गोल्ड ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹1.50 लाख किलो बिक रही सोने-चांदी के दाम में आज यानी 3 नवंबर को मामूली तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 7 रुपए बढ़कर 1,20,777 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोने की कीमत 1,20,770 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी 175 रुपए बढ़कर 1,49,300 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। इससे पहले इसकी कीमत 1,49,125 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *