शिक्षिका के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:राजनांदगांव-अर्जुंदा मार्ग 6 घंटे जाम; विधायक ने शिक्षिका और बीईओ के निलंबन की उठाई मांग

बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम बीजाभांठा में ग्रामीणों ने एक शिक्षिका को हटाने और स्थानांतरित शिक्षिका नर्मदा साहू का तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर रविवार को राजनांदगांव-अर्जुंदा मुख्य मार्ग पर 6 घंटे का चक्का जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका का व्यवहार स्कूल के बच्चों और ग्रामवासियों के साथ ठीक नहीं है। वह समय पर स्कूल नहीं आती। जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी वजह से ग्रामीण बीते 15 दिनों से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। युक्तियुक्तकरण पर उठे सवाल ग्रामीण कमलेश साहू ने बताया कि स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ थे। लेकिन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत शिक्षिका नर्मदा साहू का स्थानांतरण कर दिया गया। जबकि ग्रामीणों की ओर से शिक्षिका उषा बोरकर को हटाने की मांग की जा रही थी। विधायक ने जताया समर्थन, उठाई निलंबन की मांग चक्का जाम की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी है। बार-बार निवेदन के बाद भी शिकायत वाली शिक्षिका को न हटाकर दूसरी शिक्षिका को हटाया गया। विधायक ने बीईओ को भी घेरा विधायक निषाद ने विवादित शिक्षिका के साथ-साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को भी निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों पर कार्रवाई नहीं होती। आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार पर किसानों और विद्यार्थियों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। विधायक ने कहा कि बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। चाहे भरी बारिश हो, जब तक मांग पूरी नहीं होती सड़क पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा और किसान दोनों की चिंता नहीं है। एसडीएम के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित एसडीएम डौंडीलोहारा ने आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह 11.30 बजे तक विवादित शिक्षिका और बीईओ के निलंबन का आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों और विधायक ने चक्का जाम को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। इस चक्का जाम में कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, भोजराम साहू, गुलशन चंद्राकर, अनुभव शर्मा, राजेश बाफना, केशव शर्मा, हरीश चंद्राकर, ललिता भूआर्य सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *