गुस्से में शहर, राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर सोनम और अन्य आरोपियों पर लोगों का आक्रोश

गुस्से में शहर, राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर सोनम और अन्य आरोपियों पर लोगों का आक्रोश

इंदौर. शिलांग के टूरिस्ट प्लेस पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जैसे-जैसे पुलिस जांच बढ़ रही है, आरोपियों की करतूतें भी सामने आ रही हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद मेघालय पुलिस उनके घर सर्चिंग करने पहुंची। इस बीच ये बात सामने आई कि राजा की हत्या के बाद जिस लापता सोनम को शिलांग पुलिस सरगर्मी से खाई व अन्य स्थान पर तलाश रही थी, वो 2 दिन के लिए इंदौर भागकर आई थी। यहां से कथित प्रेमी की मदद से वाराणसी भाग गई। इतनी बात सामने आने के बाद जिस किसी ने केस के संबंध में पढ़ा और सुना वह आग बबूला हो गया। दिवंगत राजा के गमगीन परिजनों से रहा नहीं गया। उन्होंने गिरफ्तार सोनम की तस्वीर को तलाशा और उस पर कालिख पोत, चप्पल से पीटा और जला दिया। दिनभर पुलिस की छानबीन चलती रही। रात में पुलिस चारों आरोपियों को फ्लाइट की मदद से शिलांग लेकर गए।

एयरपोर्ट: आरोपियों को पीटने का किया प्रयास

देश में चर्चित हत्याकांड के सामने आने के बाद हर किसी के मन में आरोपियों के प्रति नाराजगी है। इंदौर एयरपोर्ट पर मेघालय और इंदौर पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची थी। तब लोगों को पता चला कि ये शिलांग में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या में पकड़ाए है। इस दौरान एक यात्री ने अपराधियों का विरोध कर उन पर नाराजगी जताई। आरोपियों को मारने का प्रयास भी किया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *