अमेरिकी रैपर डिडी पर एक्स-गर्लफ्रेंड से यौन हिंसा का आरोप:पीड़ित बोली- मारपीट कर गला दबाया; सेक्स वर्कर बुलाकर जबरन उससे संबंध बनवाया

अमेरिकी रैपर डिडी पर एक्स-गर्लफ्रेंड से यौन हिंसा का आरोप:पीड़ित बोली- मारपीट कर गला दबाया; सेक्स वर्कर बुलाकर जबरन उससे संबंध बनवाया

अमेरिका के मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर शॉन ‘डिडी’ कॉम्ब्स पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने हिंसा और जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। सोमवार को अदालत में गवाही देते हुए पीड़ित ने बताया कि 2024 में एक रात कॉम्ब्स ने उनके साथ मारपीट की, गला दबाया और चेहरे पर मुक्का मारा। इसके बाद एक पुरुष सेक्स वर्कर को बुलाकर उनके साथ जबरन ‘फ्रीक-ऑफ’ जैसी सेक्सुअल एक्टिविटी कराई। महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। वह कोर्ट में जेन नाम से पेश हो रही है। पेशी के तीसरे दिन सोमवार को उसने बताया कि वह 18 जून 2024 की रात कॉम्ब्स के साथ रोमांटिक शाम बिताने का प्लान कर रही थी, लेकिन वह रात उसके लिए एक भयानक दिन बन गई। क्या हुआ था उस रात? महिला के मुताबिक, कॉम्ब्स पर बेवफाई का आरोप लगाने के बाद वह गुस्से में आ गए। उन्होंने महिला का पीछा किया, उसे जमीन पर गिराया, दरवाजे तोड़े, चेहरे पर मुक्का मारा और गला दबाया। महिला ने बताया कि उसने भागने की कोशिश की लेकिन कॉम्ब्स ने उसे लात मारकर गिरा दिया और बाल या हाथ पकड़कर फिर से अंदर घसीटा। फिर उन्होंने एक पुरुष सेक्स वर्कर को बुलाया, उसे एक्स्टेसी की गोली दी। इसके बाद कॉम्ब्स ने उससे, पीड़ित के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए कहा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो, कॉम्ब्स ने कहा कि तुम इस तरह मेरी रात खराब नहीं करोगी। कॉम्ब्स पर पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप कॉम्ब्स पर पहले भी यौन हिंसा के आरोप लगे हैं। नवंबर 2023 में उनकी पूर्व प्रेमिका और मशहूर सिंगर कैसी (कैसेंड्रा वेंटुरा) ने उन पर मुकदमा दायर किया था। इसमें दावा किया गया कि कॉम्ब्स ने उसे ड्रग्स के असर में हफ्तों तक ‘फ्रीक-ऑफ’ सेक्सुअल सेशन में शामिल किया। कॉम्ब्स ने यह मुकदमा एक दिन में ही 2 करोड़ डॉलर में सुलझा लिया था। जेन ने कहा कि जब उसने कैसी का मुकदमा पढ़ा, तो वह तीन दिन तक रोती रही और बीमार महसूस करने लगी। उन्हें अपनी कहानी, कैसी के तरह ही लगी। गवाही के दौरान जेन ने सैकड़ों टेक्स्ट मैसेज भी पढ़कर सुनाए। इनमें वह कॉम्ब्स से कह रही थी कि वह उसे जबरन सेक्स में धकेलते हैं, और अगर वह मना करे तो उसे घर से निकालने की धमकी देते हैं। कॉम्ब्स ने आरोपों से इनकार किया कॉम्ब्स ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उन पर यौन तस्करी और संगठित अपराध जैसे गंभीर आरोप हैं। अगर दोषी पाए गए तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है। जेन की गवाही ट्रायल के पांचवें हफ्ते में भी जारी रहेगी, और मंगलवार को कॉम्ब्स के वकील उनसे सवाल करेंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *