‘अमाल को मुझसे डर था’:बिग बॉस 19 से निकलने के बाद मालती बोलीं- 2 महीने काफी कुछ सहन किया; शहबाज को बताया फालतू इंसान

‘अमाल को मुझसे डर था’:बिग बॉस 19 से निकलने के बाद मालती बोलीं- 2 महीने काफी कुछ सहन किया; शहबाज को बताया फालतू इंसान

बिग बॉस 19 का सफर कई कंटेस्टेंट्स के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन मालती का सफर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। शो में उनकी रॉ और अनफिल्टर्ड पर्सनैलिटी ने लोगों का ध्यान खींचा और खूब सुर्खियां बटोरीं। कभी ट्रोलिंग, कभी झगड़े, तो कभी दोस्ती हर मोड़ पर उन्होंने खुद को मजबूती से संभाला। शो से बाहर आने के बाद उनका नजरिया और भी मजबूत हुआ है, और अब वह नई शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में मालती ने अपनी जर्नी, विवादों, रिश्तों और भविष्य को लेकर खुलकर बात की हैं। कैसी रही जर्नी आपकी बिग बॉस 19 में और अब अपने आपको उस बैटल ग्राउंड से डिटॉक्स करने के लिए क्या करेंगी आप? मैं समझती हूं कि मैं बिग बॉस के घर में रॉ और अनफिल्टर्ड थी, और उसी के लिए मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। मुझे बिग बॉस के घर में बहुत ही टॉर्चर किया गया, मैं काफी बुली हुई हूं। शायद इसलिए क्योंकि वो मुझे स्ट्रॉन्ग और अपना कंपटीशन समझते थे। पूरी कोशिश की गई मुझे ध्वस्त करने की। बहुत कुछ मेरी पीठ पीछे बोला गया है। लेकिन अब मैं खराब चीजों और यादों को फिल्टर कर रही हूं। मेरा काफी वेट लूज़ भी हुआ है, डबल चिन खत्म हो गई है जो कि एक अच्छी बात है। अब मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूंगी। बिग बॉस के बाद अब मेरी एक नई जर्नी की शुरुआत होने वाली है। आपको किसी ने रियल तो किसी ने काफी एग्रेसिव कहा, क्या वाकई में आप इतनी एग्रेसिव हैं जितना शो में दिखीं? मैं बिल्कुल भी एग्रेसिव नहीं हूं। न मैं मूफट हूं और न ही एरोगेंट। मैंने तो पूरे शो में सिर्फ वन-लाइनर में ही जवाब दिया है। बस एक गाली, जिसे बीप बीप करके दिखाया गया, जो हमारे नॉर्थ साइड में गाली भी नहीं मानी जाती, वो दी थी। वरना रियल लाइफ में मैं बिल्कुल ऐसी नहीं हूं। आप अगर वाइल्ड कार्ड एंट्री न होकर शुरुआत से गेम खेल रही होतीं, तो क्या आपको लगता है कि आपके जीतने के चांस ज्यादा होते? हां, मुझे ऐसा बिल्कुल लगता है कि थोड़ा डिसएडवांटेज तो था ही। मैं जैसे ही घर में घुसी, मुझ पर बाकी कंटेस्टेंट्स के फैन बेस ने सबसे पहले अटैक किया। इतनी ज्यादा ट्रोलिंग होगी, ये मैंने सोचा नहीं था। क्यों कोई एक्सेप्ट करेगा ऐसे कंटेस्टेंट को जो बीच गेम में आया हो। वहां मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आना थोड़ा ड्रॉ-बैक जैसा लगा। शहबाज का कहना है कि मैं मालती से पहले निकला, डिज़र्व नहीं करता था। मालती को स्पोर्ट्समैन का सपोर्ट था। क्या कहेंगी इस पर आप? शहबाज आपको कहां से एक इंटेलिजेंट आदमी लगता है? उसकी फालतू बातों का मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती हूं। और रही बात स्पोर्ट्समैन की, तो मेरा भाई है दीपक वो मुझे करेगा ही सपोर्ट, जैसे मैं उसे करती हूं। वोट कम आने की वजह से मैं घर से बेघर हुई, वरना मैं टॉप 5 में जरूर होती। प्रणीत ने आपके साथ बदसलूकी की, फिर कई बार माफी भी मांगी। क्या आप उन्हें कभी माफ कर पाएंगी? देखिए, जब मैं बिग बॉस शो में गई थी तो मुझे पता था कि सब लड़ेंगे, लेकिन इस तरह से करेंगे इसका आइडिया नहीं था। जो हुआ वो शो में था। अब देखते हैं, अगर वो बाहर आता है, फिर से मुझसे माफी मांगता है, और अगर मैं बीती बातें भूल जाती हूं या जैसा भी उस वक्त मेरा स्टेट ऑफ माइंड होगा तब मैं फैसला करूंगी। अमाल और आपकी दोस्ती शो से पहले से ही थी, लेकिन क्या वो इतनी गहरी थी कि जब आप शो में गईं तो उन्होंने आपको दोस्त मानने से ही इंकार कर दिया? मुझे खुद समझ नहीं आया कि उसने ऐसा क्यों किया। ये तो अब वही बता सकता है कि आखिर उसके दिमाग में क्या चल रहा था। पता नहीं क्या नैरेटिव लेकर आया था वो बिग बॉस के घर में। मुझे बोलता है कि बाहर की बातें मत करो बिग बॉस के घर में। मैंने कहा कि मैं नहीं कर रही, लेकिन तुम इतना तो मानो कि मैं तुम्हारी दोस्त हूं हम पहले से एक-दूसरे को जानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *