अमाल जानबूझकर तान्या को परेशान कर रहा है:बिग बॉस 19 से बाहर आकर नीलम गिरी बोलीं- ‘फरहाना को औरत लायक भी नहीं समझती हूं’

अमाल जानबूझकर तान्या को परेशान कर रहा है:बिग बॉस 19 से बाहर आकर नीलम गिरी बोलीं- ‘फरहाना को औरत लायक भी नहीं समझती हूं’

भोजपुरी इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल नीलम गिरी हाल ही में बिग बॉस के घर से एविक्ट हो गईं, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए। शो में नीलम को एक स्ट्रॉन्ग और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। घर के अंदर उनकी दोस्ती तान्या मित्तल और अमाल के साथ चर्चा में रही, वहीं फरहाना के साथ उनका तीखा टकराव भी खूब सुर्खियों में रहा। दैनिक भास्कर से बातचीत में नीलम ने खुलकर बताया कि उनका एविक्शन उन्हें क्यों अनफेयर लगा, तान्या और अमाल के रिश्ते को लेकर उनका क्या मानना है, और फरहाना से उनकी अनबन की असली वजह क्या थी। नीलम ने अपने गेम, दोस्ती, जलन और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बेबाकी से बात की। नीलम, स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होने के बावजूद भी आप इतनी जल्दी गेम से बाहर हो गईं। क्या गेम स्ट्रेटेजी थी आपकी, जो बिग बॉस के घर में वर्क नहीं की? पहले दिन से ही मेरी कोई भी गेम स्ट्रेटेजी नहीं थी। मैं जैसी हूं, वैसी ही बिग बॉस के घर में रहीं। बस एविक्शन के वक्त मुझे ऐसा लगता है कि किसी को सेफ करने की पावर प्रनीत के पास नहीं होनी चाहिए थी। अगर अमाल के पास होती तो वो मुझे बिल्कुल बचा लेता और मुझे इसका फायदा जरूर होता। प्रणित मोरे को अशनूर के बजाय अभिषेक को बचाना चाहिए था, लेकिन उसने गलत डिसीजन लिया। बिल्कुल ही अनफेयर एविक्शन है मेरे हिसाब से। आप नहीं तो किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस से एविक्ट हो जाना चाहिए था तुरंत? पहले नंबर पर मैं कहूंगी फरहाना, और दूसरे नंबर पर अशनूर। इन दोनों को अब तक एविक्ट हो जाना चाहिए था। बिग बॉस के घर से निकलते हुए आपने तान्या से कहा कि ‘मैं तुझे जाते ही ब्लॉक करूंगी’, क्या ऐसा होने वाला है या आप उन्हें मिस कर रही हैं? मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है तान्या मित्तल से, तो ब्लॉक करने का सवाल ही नहीं है। अच्छी लड़की है, लेकिन थोड़ी गड़बड़ भी है बहुत ज्यादा बोल जाती है कई बार। अब अपने बारे में जो कुछ बताती है, सच बोल रही है या फेक कर रही है, ये तो मैं नहीं जानती। एक दिन तो हम उसकी बातें सुनकर पूछ ही बैठे थे कि ‘तान्या, जो तुम अपने बारे में बताती हो, क्या रे तू सच में इतनी अमीर है या फेक कर रही है?’ अगर नहीं हुई इतनी अमीर तो हमारा भी नाक कट जाएगा। उम्मीद करती हूं सब सच ही बता रही हो। लेकिन आपने तो शो की शुरुआत में ही कहा था कि फेक लोगों से दोस्ती नहीं करतीं। वहीं तान्या को बाहर ज्यादातर ऑडियंस ने फेक कह डाला है। क्या दोस्ती टिकेगी? देखिए, दोस्ती तो नहीं टूटेगी, चाहे जैसी भी निकले तान्या। उम्मीद है कि जो लोग उसके बारे में बातें कर रहे हैं, सब गलत निकले और शो से बाहर आने के बाद हम दोनों दुबई जाकर बकलावा खाएं, फोटो डालें ताकि सब जलकर हमें ही ब्लॉक कर दें। लेकिन जितना वक्त बिग बॉस में मैंने तान्या के साथ बिताया है, मैं यही कहूंगी कि बड़ा मजा आया। तान्या और अमाल का क्या इक्वेशन है प्यार है, दोस्ती है या फिर शो के लिए दोनों नाटक कर रहे हैं? मैं कहूंगी कि दोस्ती है। बीच में मोहब्बत वाला सीन भी हुआ था, लेकिन आगे नहीं बढ़ा। जैसे तान्या मेरी और जीशान भाई की केयर करती थी, ठीक वैसे ही वो अमाल के लिए भी करती थी और अमाल ने उसे कभी ऐसा करने से रोका भी नहीं। अगर अमाल को वो इतनी नापसंद होती, तो वो उससे कपड़े प्रेस या कुछ और काम नहीं करवाता। अब जब दोनों के बीच चीजें खराब हुई हैं, तो उसे अचानक तान्या बुरी लगने लगी बताइए! तान्या से सारा काम करवा लिया, और अब उसे अमाल बैठकर ट्रोल कर रहा है। फिर उसने उसे बहन भी बोल दिया, तो तान्या ने भी भाई कहकर चीजें खत्म कर दीं। अब अमाल जानबूझकर तान्या को कभी ‘जगत जन्नी’ तो कभी ‘फटू’ बोलकर चिढ़ा रहा है। मैं तो कहूंगी, तान्या को भी चुप नहीं बैठना चाहिए और अमाल को जवाब देना चाहिए। फरहाना, जिन्हें आपने औरत लायक भी नहीं समझा, घर में उनकी दोस्ती तान्या के साथ हो गई है। दोनों साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं क्या आपको जेलसी हैं? हां, जलन तो बहुत महसूस होती थी जब घर के अंदर थी। अब जितना बुरा लगना था, लग गया है उसका क्या ही कर सकते हैं। लेकिन मैं उसे औरत लायक नहीं समझती, क्योंकि उसके अंदर दिल ही नहीं है। उसकी जुबान पर बिल्कुल कंट्रोल नहीं है। कभी भी किसी को भी कुछ भी बोल देती है। कई चीजें उसने मेरे लिए, गौरव जी के लिए और अमाल के लिए बोली हैं, जिनका बाद में भी उसे कोई रिग्रेट नहीं होता। बस जब उसकी बातों का हम तगड़ा जवाब दे देते हैं, तब वो एकदम से बौखला जाती है। क्या लगता है इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी के करीब कौन-कौन नजर आ रहा है आपको? मुझे लगता है इस बार बिग बॉस के शो में चार नाम हैं जो जीत सकते हैं अमाल, शहबाज, कुनिका, तान्या और गौरव जी। अमाल को बाहर ‘दोगले’ का टाइटल ऑडियंस ने दिया है, ये देखकर कि वो घर में किसी के नहीं हैं और अपने दोस्तों की ही बुराई दूसरों से करते हैं। आपके साथ भी ऐसा हुआ? नहीं, मेरे साथ अमाल ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। जो होता, मुंह पर बोल देता था। कभी उसने कहा कि ‘आंखों पर पट्टी बांधी हुई है तूने’, तो कभी ‘गधी है क्या’ बोला। लेकिन जो भी था, हम दोनों ही एक-दूसरे के मुंह पर कह दिया करते थे। पहले दिन से उसका घरवालों के साथ इक्वेशन अच्छा ही रहा है और मुझे लगता है वो अच्छा गेम खेल रहा है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको भोजपुरी इंडस्ट्री से कम सपोर्ट मिला इसलिए आप निकल गईं? और आगे के क्या प्लान्स हैं? नहीं, ऐसा नहीं है। मुझे तो खुद पवन जी ने ही सभी से इंट्रोड्यूस करवाया था। जब मैं नॉमिनेट हुई तो दिनेश जी ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मुझे ज्यादा से ज्यादा वोट देने को कहा था। अब जो होना था, हो गया किसी एक को ही शो जीतना है। लेकिन जिस भसड़ में मैं रहकर आई हूं, मैं तो यही कहूंगी कि मैं ही असली विनर हूं। बिल्कुल भी आसान नहीं है ऐसे घर में इतने दिनों तक रहना। उम्मीद है कि मैं हिंदी सिनेमा में काम करूं, ज्यादा से ज्यादा गाने और रिएलिटी शो करूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *