बांदा जिले के भदावल गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में अवैध खनन जारी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा। इसमें किसान बाबूलाल पुत्र राम सेवक तिवारी ने बताया कि अतर्रा तहसील के मुंशी पुरवा भदावल स्थित उनकी पट्टे की जमीन (रकबा नंबर 1133/3) पर ठेकेदार द्वारा जबरन खुदाई की जा रही है। बालू की रकम जमा कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की बाबूलाल ने आरोप लगाया कि बंदूक के बल पर उनके खेत से बालू निकाली जा रही है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें धक्का देकर और गाली-गलौज कर भगा दिया गया। किसानों ने ‘त्रिपाठी कंस्ट्रक्शन’ नाम से संचालित खदान संचालक पर अवैध खनन का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खनन पट्टा धारक रात के अंधेरे में भी धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अवैध खनन के लिए नदी की जलधारा को मोड़ा जा रहा है। इसके कारण नदी में स्थित पंप कैनाल सूखने की कगार पर है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान बाबूलाल ने जिलाधिकारी से ठेकेदार की जांच कराने, पट्टे की जमीन की नाप कराने और खोदी गई बालू की रकम जमा कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


