लखनऊ में मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के डेलिगेशन की मुलाकात। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात किया। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि पुलिस महानिदेशक स्तर पर गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक प्रभावी बनाया जाए। संदीप बंसल ने मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश भर में व्यापारियों और उद्यमियों के साथ करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोग अज्ञानता या जागरूकता की कमी के कारण शिकार बनते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं और उनमें अधिकारियों द्वारा साइबर अपराध से बचाव संबंधी विशेष जानकारी दी जाए । इससे व्यापारी समय-समय पर अपडेट रहेंगे और सतर्कता बढ़ेगी, जिससे साइबर अपराधों में कमी आएगी। व्यापारियों ने कहा की इस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई बेहद आवश्यक है। जिससे व्यापारियों को बढ़ते साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षा मिल सके। संदीप बंसल ने बताया कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापार मंडल की मांगों पर सहमति जताई। संबंधित साइबर क्राइम अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर मुद्दे के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री अनुपम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर अध्यक्ष अश्विन वर्मा तथा महामंत्री शुभम मौर्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।


