Radhika Madan Dating Rumours: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस राधिका मदान की पर्सनल लाइफ को लेकर एक नई चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं।
तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े, साथ चलते और बातें करते देखा जा सकता है। अक्षय कुमार के साथ सरफीरा में काम कर चुकीं एक्ट्रेस की इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप में होने की बातें होने लगी हैं।
राधिका मदान की ये फोटो सामने आते ही फैंस और गॉसिप गलियारों में हलचल मच गई है। इस फोटो में वो एक्टर विहान समत के साथ नजर आ रही हैं।
क्या विहान समत को डेट कर रही हैं राधिका?
विहान समत, जिन्हें ‘कॉल मी बे’ में देखा गया था, हाल ही में राधिका के साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों की बॉन्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। फोटो में जो केमिस्ट्री नजर आई, उसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं ये दोनों बी-टाउन के नए कपल तो नहीं?
यह भी पढ़ें: बोनी कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2, सामने आई ये बड़ी वजह
सोशल मीडिया रिएक्शन
राधिका और विहान दोनों ने ही इन अफवाहों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। न तो उन्होंने रिश्ते को कन्फर्म किया है और न ही इनकार किया है। इस बीच, फैंस बेसब्री से किसी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 4 साल की रिसर्च, राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी फिर साथ, सिनेमा के पिता की स्टोरी
एक यूजर ने लिखा-“इतनी क्लोजनेस दिख रही है, कुछ तो पक रहा है!” दूसरे ने लिखा- “राधिका को देखकर लग रहा है कि वो खुश हैं!” एक अन्य ने लिखा- “अगर ये सच है तो ये दोनों साथ में बहुत अच्छे लगेंगे।”
हालांकि, कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि “हो सकता है ये सिर्फ एक दोस्ती हो।” वैसे सच क्या है ये तो दोनों में से कोई एक ही बता सकता है। पर अभी तक उनमें से किसी का रिएक्शन नहीं आया है। तब तक किसी नतीजे पर पहुंचे थोड़ी जल्दबाजी होगी।
No tags for this post.