Akshay Kumar पहुंचे जलियांवाला बाग, शहीदों को किया नमन ‘Kesari 2’ के प्रमोशन के दौरान भावुक हुई पूरी टीम

Akshay Kumar पहुंचे जलियांवाला बाग, शहीदों को किया नमन ‘Kesari 2’ के प्रमोशन के दौरान भावुक हुई पूरी टीम

Kesari Chapter 2 Update: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2′ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म की टीम देश के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर रही है। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग पहुंची, जहां का माहौल बेहद भावुक नजर आया।

जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार और फिल्म ‘केसरी 2′ की पूरी टीम सोमवार को जलियांवाला बाग पहुंची। वहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अक्षय कुमार भावुक नजर आए और शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह मंच पर फिल्म की टीम के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

akshay kumar

फेमस सिंगर्स और कलाकारों की मौजूदगी

इस खास मौके पर फिल्म टीम के साथ जाने-माने गायक सुखविंदर सिंह और बी प्राक भी नजर आए। इसके अलावा अभिनेता आर. माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे भी टीम के साथ मौजूद रहीं। पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी की उपस्थिति भी चर्चा में रही।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान

‘केसरी 2′ की कहानी में जलियांवाला बाग का अहम रोल

‘केसरी 2′ की कहानी ऐतिहासिक जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश शासन के दौरान जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के खिलाफ अदालत में केस लड़ते हैं। उनका उद्देश्य शहीदों को न्याय दिलाना है। फिल्म आजादी से पहले की उस जद्दोजहद को दिखाती है, जिसमें एक इंसान ब्रिटिश सरकार के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

फिल्म के निर्माताओं ने जलियांवाला बाग दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में देशभक्ति और सम्मान की भावना साफ झलक रही है। ‘केसरी 2′ न सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना को चित्रित करती है, बल्कि आजादी के लिए दी गई कुर्बानियों को भी श्रद्धांजलि देती है।


यह भी पढ़ें: केरल में ‘गुड बैड अग्ली’ की स्क्रीनिंग के दौरान अजीत और विजय के फैंस में मारपीट, वीडियो वायरल

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *