अजित बोले-हम संत नहीं कि विपक्ष में रहकर नारेबाजी करें:विकास के लिए NDA से जुड़े; सुप्रिया बोलीं- पार्टी विलय की चर्चा टेबल पर होनी चाहिए

अजित बोले-हम संत नहीं कि विपक्ष में रहकर नारेबाजी करें:विकास के लिए NDA से जुड़े; सुप्रिया बोलीं- पार्टी विलय की चर्चा टेबल पर होनी चाहिए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने भाजपा से गठबंधन के सवालों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- हम संत नहीं हैं। विपक्ष में बैठकर सिर्फ नारेबाजी और मार्च निकालना काफी नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा- हमें लोगों की समस्याओं का समाधान करने और समावेशी राजनीति करने के लिए हैं। कुछ लोग NDA गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के हमारे फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। जब 2019 में हमने शिवसेना से गठबंधन किया था, तब भी समझौते किए गए थे। दूसरी ओर NCP शरद पवार गुट के कार्यक्रम में सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- अजित पवार और मैं हमेशा एक परिवार की तरह साथ रहते हैं। पार्टी विलय के बारे में निर्णय कैमरे पर नहीं, बल्कि टेबल पर बैठकर चर्चा में लिया जाने चाहिए। अजित बोले: लोकसभा चुनाव परिणाम पर चिंतन जरूरी
अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन मनमाफिक नहीं रहा। अब चिंतन और सुधार की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तैयार रहें। साथ ही बताया कि आने वाले डेढ़ महीने में राज्यभर में रैलियां शुरू की जाएंगी। सुप्रिया बोलीं: अच्छे-बुरे दिन राजनीति का हिस्सा
सुप्रिया सुले ने संबोधन के दौरान स्पष्ट किया कि उनके गुट ने किसी विशेष विधानसभा सत्र की मांग नहीं की है, जैसा कि कुछ रिपोर्टों में कहा गया था। उन्होंने कहा- NCP ने हमेशा महाराष्ट्र और देश के आम लोगों के साथ खड़े रहने की राजनीति की है। बुरे और अच्छे दिन राजनीति का हिस्सा हैं। NCP स्थापना दिवस की 2 तस्वीरें… शरद बोले- कभी नहीं सोचा था NCP टूटेगी पार्टी के 26वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि NCP में दरार आएगी। शरद ने कहा, ’26 सालों के दौरान पार्टी को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन आप (नेता-कार्यकर्ता) बिना हौसला गंवाए पार्टी को आगे बढ़ाते रहे। हमने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी टूट जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *