किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम पर अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। AIMIM प्रत्याशी शम्स आगाज की जनसभा को संबोधित करते हुए इम्तियाज जलील ने मास्टर मुजाहिद आलम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुसीबत के वक्त मुजाहिद, कोरोना के वक्त मुजाहिद, परेशानी के वक्त मुजाहिद। मैं बोला नीचे और लिख दे… बेईमानी के वक्त मुजाहिद, दलाली के वक्त मुजाहिद, ..@#$%..!! के वक्त मुजाहिद।” मुसलमानों का नाम खराब किया है – इम्तियाज जलील इम्तियाज जलील ने आगे कहा कि लोग क्या सोचते हैं, क्या गैर कौम के लोगों में इतने बड़े समाज में पढ़ा-लिखा नेता नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे ‘चोर, लुच्चे, लफंगे’ सियासत के अंदर मुसलमानों का नाम लेकर आ गए हैं, जिन्होंने मुसलमानों का नाम खराब किया है। मैं सीमांचल के लोगों को जगाने आया हूं – मुजाहिद आलम इस पर जवाब देते हुए मास्टर मुजाहिद आलम ने इम्तियाज जलील पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “इम्तियाज जलील बोलते हैं, मैं सीमांचल के लोगों को जगाने आया हूं। भाई, तुम महाराष्ट्र के लोगों को जगाओ। तुम पहले सांसद का चुनाव हारे, विधानसभा का चुनाव हारे और आज कोचाधामन की गली-गली घूमकर यहां पर कयादत मजबूत कर रहे हो।” मुजाहिद आलम ने यह भी आरोप लगाया कि मुफ्ती अतहर जावेद और मासूम रेजा ने मिलकर AIMIM पार्टी को मजबूत किया था, लेकिन इम्तियाज जलील ने उन्हें भी धोखा दिया। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम पर अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। AIMIM प्रत्याशी शम्स आगाज की जनसभा को संबोधित करते हुए इम्तियाज जलील ने मास्टर मुजाहिद आलम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुसीबत के वक्त मुजाहिद, कोरोना के वक्त मुजाहिद, परेशानी के वक्त मुजाहिद। मैं बोला नीचे और लिख दे… बेईमानी के वक्त मुजाहिद, दलाली के वक्त मुजाहिद, ..@#$%..!! के वक्त मुजाहिद।” मुसलमानों का नाम खराब किया है – इम्तियाज जलील इम्तियाज जलील ने आगे कहा कि लोग क्या सोचते हैं, क्या गैर कौम के लोगों में इतने बड़े समाज में पढ़ा-लिखा नेता नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे ‘चोर, लुच्चे, लफंगे’ सियासत के अंदर मुसलमानों का नाम लेकर आ गए हैं, जिन्होंने मुसलमानों का नाम खराब किया है। मैं सीमांचल के लोगों को जगाने आया हूं – मुजाहिद आलम इस पर जवाब देते हुए मास्टर मुजाहिद आलम ने इम्तियाज जलील पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “इम्तियाज जलील बोलते हैं, मैं सीमांचल के लोगों को जगाने आया हूं। भाई, तुम महाराष्ट्र के लोगों को जगाओ। तुम पहले सांसद का चुनाव हारे, विधानसभा का चुनाव हारे और आज कोचाधामन की गली-गली घूमकर यहां पर कयादत मजबूत कर रहे हो।” मुजाहिद आलम ने यह भी आरोप लगाया कि मुफ्ती अतहर जावेद और मासूम रेजा ने मिलकर AIMIM पार्टी को मजबूत किया था, लेकिन इम्तियाज जलील ने उन्हें भी धोखा दिया।


