Ahmedabad: नए साल के जश्न में 218 ने खोया होश, नशे में वाहन चलाते 223 को पकड़ा

Ahmedabad: नए साल के जश्न में 218 ने खोया होश, नशे में वाहन चलाते 223 को पकड़ा

अहमदाबाद शहर में 31 दिसंबर की रात वर्ष 2025 का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग सीजी रोड, सिंधु भवन रोड, एसजी हाईवे सहित अन्य इलाकों में निकले। नए साल का जश्न मनाने में 218 लोगों ने अपना होश खो दिया। नशे की हालत में घूमते मिले इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 223 वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। शहर में 31 दिसंबर की पार्टी के लिए 16 ने मंजूरी मांगी थी, जिसमें से 14 आयोजकों को मंजूरी दी गई।

8 हजार पुलिस कर्मचारियों का रहा पहरा

31 दिसंबर की रात को शहर में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे, लोग बिना किसी समस्या, ट्रैफिक के नए साल का जश्न मना सकें इसके लिए 8 हजार पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी। खुद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक, सेक्टर-1 के एडिशनल कमिश्नर नीरज बड़गूजर, सेक्टर-2 जयपाल सिंह राठौड़ व सभी सात जोन के डीसीपी ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था, वाहन चेकिंग का जायजा लिया।

ड्रंक एंड ड्राइव के 223 केस

नशा कर घूमने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए 300 से ज्यादा ब्रेथ एनलाइजर और ड्रग्स डिटेक्शन किट के साथ पुलिस व एसओजी की टीमें जगह-जगह तैनात थीं। 2324 बॉडीवॉर्न कैमरों से लोगों पर नजर रखते हुए शहर में सेक्टर-1 इलाके में नशे में घूमते मिले 106 लोगों और सेक्टर-2 क्षेत्र में नशे की हालत में घूमते मिले 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शहर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए 114 लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। सेक्टर-1 के इलाके में 43 वाहन चालक और सेक्टर-2 क्षेत्र में 66 वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इन सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।

558 वाहनों को किया डिटेन

शहर पुलिस ने 31 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान 558 वाहनों को डिटेन भी किया। यह ऐसे वाहन थे जिन्हें चलाने वाले व्यक्ति के पास वाहन के कागजात या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 284 वाहन, सेक्टर-1 क्षेत्र में 144 और सेक्टर-2 इलाके में 130 वाहनों को एमवी एक्ट 207 के तहत डिटेन किया गया। इस दौरान 5.60 लाख का दंड भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से वसूला गया।

सिंधु भवन रोड पर एमडी ड्रग्स के साथ एक को पकड़ा

31 दिसंबर की रात जांच के दौरान जोन-7 उपायुक्त की टीम ने 8 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ जयदीप परमार (24) को सिंधु भवन रोड पर पकवान चार रास्ते के पास से पकड़ा। इसके पास से बाइक भी जब्त की गई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *