डीडवाना जिले के मौलासर कस्बे में स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र-छात्राओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार रात कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार से अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छात्रों की प्रमुख मांगों में मौलासर कृषि महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय के अधीन करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे चाहते हैं कि महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र मौलासर में ही स्थापित किया जाए। अन्य मांगों में संबंधित विषयों की प्रयोगशालाएं शुरू करना, छात्रों के लिए पुस्तकालय खोलना, महाविद्यालय में खेल सुविधाएं शुरू करना, कक्षाएं नवीन भवन में संचालित करना और एनएसएस (NSS) व एनसीसी (NCC) की इकाई स्थापित करना शामिल है। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में संसाधनों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है, ताकि शिक्षण व्यवस्था सामान्य हो सके। छात्रों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका धरना और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


